China: भारत के लोकसभा चुनाव परिणामों पर ड्रैगन की नजर, कहा- अगर मोदी फिर पीएम बने तो…

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha election: लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे आने में महज कुछ ही घंटों का समय शेष रह गया है. हालांकि चुनाव के परिणाम के आने से पहले एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनते हुए दिखाई दे रही है. भारत में हुए इस लोकसभा के चुनाव के नतीजों पर चीन भी अपनी नजर बनाए हुए है. इसके साथ ही चुनावी नतीजों पर उसका एक बयान भी सामने आया है.

चीन भी दिख रहा खुश

लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा की बंपर जीत के अनुमान पर चीन खुश दिखाई दे रहा है. चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने अपने एक लेख में एक बार फिर से मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर भारत और चीन के बीच संबंध सुधरने की बात कही है. आपको बता दें कि ग्लोबल टाइम्स चीनी सरकार का आधिकारिक समाचार पत्र है. यही वजह है कि ये लेख काफी सुर्खियों में है.

सुधरेंगे भारत-चीन के रिश्ते

दरअसल, चीनी मुखपत्र में कहा गया है कि यदि भारत में फिर से मोदी सरकार बनती है, तो दोनों देशों के रिश्तें तो सुधरेंगे ही, साथ ही सीमाओं पर भी टकराव कम होगा.  इतना ही नहीं ग्लोबल टाइम्स में पीएम मोदी के तीसरी बार आने से भारत की विदेश नीति में और सुधार होने तथा उसकी साख में और ज्यादा इजाफा होने की बात का भी जिक्र किया गया है.

Lok Sabha election: मोदी के इंटरव्यू का भी जिक्र

इसके साथ ही ग्लोबल टाइम्स के लेख में पीएम मोदी के अमेरिका में दिए एक इंटरव्यू का भी जिक्र किया गया है. इस इंटरव्‍यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि भारत के चीन के साथ अच्छे संबंध है, लेकिन दोनों देशों को सीमाओं पर चल रहे टकराव की स्थिति को तत्काल रूप से खत्‍म करना होगा.

इसे भी पढ़ें:-  इजराइल-हमास के युद्ध के बीच मुइज्जू सरकार का बड़ा फैसला, मालदीव में इस देश के लोगों की एंट्री होगी बैन

Latest News

ब्रिटेन और इजरायल के बीच बढ़ा तनाव, हिरासत में लिए गए दो ब्रिटिश सांसद

Israel-UK Relations: फिलिस्‍तीन और ईरान के साथ तनाव के बीच इजरायल अब ब्रिटेन से पंगा ले लिया है. इजरायल...

More Articles Like This