London News: 56 सदस्यीय संगठन की महासचिव पेट्रीसिया स्कॉटलैंड (Patricia Scotland) ने लंदन में राष्ट्रमंडल शिक्षा मंत्रियों के 22वें सम्मेलन की मेजबानी की. इस दौरान उन्होंने भारत की तकनीकी सहायता की सराहना की है. स्कॉटलैंड ने कहा, राष्ट्रमंडल के लिए भारत की तकनीकी सहायता बहुत महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इससे कई विकासशील देशों को विकास संबंधी चुनौतियों से पार पाने की काफी उम्मीद मिलती है, जिन्हें भारत पहले ही स्वीकार कर चुका है और उनसे आगे निकल चुका है.
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत ने यह साफ कर दिया है कि वह अपने तकनीकी विकास को अपने राष्ट्रमंडल परिवार के साथ साझा करने को तैयार है और इसे खुले स्रोत के रूप में साझा करना चाहता है.’ राष्ट्रमंडल महासचिव ने कहा, कई विकासशील देशों के लिए यह उम्मीद की किरण है, क्योंकि तकनीकी विकास उन्हें उन विकास संबंधी चुनौतियों से पार पाने में सक्षम बनाता है, जिन्हें भारत पहले ही झेल चुका है और उससे आगे निकल चुका है.
अभी तक उन्होंने हमें जो कुछ भी बताया है, मैं उसके लिए भारत सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त होना चाहती हूं कि हम भारत की ओर से आगे बढ़ने के लिए किए गए वित्तीय और अन्य तरह के योगदान पर भरोसा कर सकते हैं.’ सम्मेलन में समाज सुधारक और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़े–