London Heathrow Airport Closed: लंदन स्थित हीथ्रो एयरपोर्ट को शुक्रवार को अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. इसके चलते करीब 120 फ्लाइट्स हवा में अटक गई है. वहीं अन्य सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. दरअसल एयरपोर्ट के पास के एक पावर सबस्टेशन में आग लग गई है, जिसके वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. यहीं वजह है कि हीथ्रो एयरपोर्ट को तत्काल बंद कर दिया गया है.
खबर के अनुसार, हीथ्रो एयरपोर्ट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हीथ्रो 21 मार्च को 23:59 बजे तक बंद रहेगा. इसके साथ ही यात्रियों को एयरपोर्ट की यात्रा न करने की सलाह दी गई है. वहीं हवा में अटके फ्लाइट्स को किसी आस-पास के एयरपोर्ट पर उतारा जा सकता है. फिलहाल एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली सभी विमान रद्द कर दी गई हैं.
किसी भी विमान के आगमन की अनुमति नहीं
खबर की मानें तो अग्निशमन दल को दुर्घटना की सूचना दी गई है लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बिजली कब तक बहाल हो पाएगी. आगामी दिनों में उन्हें काफी व्यवधान की आशंका है. यूरोकंट्रोल, जो पूरे यूरोप में हवाई यातायात नियंत्रण संचालन का प्रबंधन करता है, ने अपनी संचालन वेबसाइट पर कहा कि बिजली सप्लाई बाधित होने के वजह से हीथ्रो में किसी भी आगमन की इजाजत नहीं दी जा रही है और फ्लाइट्स के लिए डायवर्जन योजनाएं बनाई गई हैं.
घटनास्थल पर 10 दमकल गाड़ियां तैनात
बताया जा रहा है कि लंदन फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर 10 दमकल गाड़ियां और लगभग 70 अग्निशमन कर्मी तैनात किए है. अग्निशमन दल ने 29 लोगों को पड़ोसी संपत्तियों से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है, और एहतियात के तौर पर 200 मीटर की घेराबंदी की गई है, जिसमें करीब 150 लोगों को निकाला गया है.
ये भी पढ़ें :- ATAGS Acquisition: स्वदेसी तोपों की गर्जना से कांपेंगे दुश्मन, सेना को मिलेंगी 307 ATAGS तोपे