Los Angeles Fire: लॉस एंजिलिस में आग का तांडव, कई सितारों के घर जलकर राख

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Los Angeles Fire: अमेरिका के लॉस एंजिलिस में बेकाबू आग ने भारी तबाही मचाई है. लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर, जेमी ली कर्टिस और पेरिस हिल्टन सहित कई हॉलीवुड हस्तियों के घर जलकर राख हो गए हैं. जंगल में आग भड़कने के कारण कई अभिनेताओं और हॉलीवुड स्‍टार्स को मकान खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

सुरक्षित स्‍थान पर जा रहे लोग  

कैलिफोर्निया के दमकल कर्मी तेज हवाओं के वजह से इलाके में दूर-दूर तक फैल रही आग को बुझाने में लगे हुए हैं. आग की चपेट में आने से कई मकान बर्बाद हो चुके हैं और सड़कें जाम हो गई हैं. हजारों की संख्‍या में लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.

कब लगी थी आग

मंगलवार रात में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका, जिससे संसाधनों पर भारी दबाव पड़ा है. आग के चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही एक लाख से अधिक लोगों को दूसरे जगहों पर जाने का आदेश दिया गया है. आग हॉलीवुड बाउल के पास और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से कुछ ही दूरी पर लगी थी.

मैं सदमे में हूं… मूर

जंगल में लगी विनाशकारी आग से कई सितारों के घर बर्बाद हो गए हैं. मैंडी मूर का पासाडेना के पास अल्ताडेना इलाके में स्थित घर आग के चनेट में आ गया. अभिनेत्री-गायिका ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं सदमे में हूं. मेरे बच्चों का स्कूल भी जलकर तबाह हो गया. हमारे पसंदीदा रेस्तरां जलकर खाक हो गए. बहुत से दोस्तों और प्रियजनों ने भी सब कुछ खो दिया है.”

इन स्‍टार्स का घर जलकर राख

“द प्रिंसेस ब्राइड” और कई अन्य फिल्मों के स्टार एल्वेस ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा कि उनका परिवार सुरक्षित है लेकिन आग में पैलिसेड्स स्थित उनका घर बर्बाद हो गया. एल्वेस ने लिखा, “दुख है कि हमने अपना घर खो दिया, लेकिन शुक्र है कि हम इस विनाशकारी आग से बच निकले.” इसके अलावा आग के वजह से एक्‍ट्रेस जेमी ली कर्टिस, एक्‍टर एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स और स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड को भी नुकसान हुआ है. इन सभी के घर घर आग प्रभावित इलाके के निकट स्थित हैं.

बड़े समारोह कैंसिल

आग लगने की घटना से करीब 72 घंटे पहले हॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर चलने के लिए इकट्ठा हुए थे. हालांकि, आग लगने के बाद गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड सेरेमनी का उत्साह ठंडा पड़ गया.  इसके अलावा “बैटर मैन” और “द लास्ट शोगर्ल” के प्रीमियर कैंसिल कर दिए गए हैं. स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स के नामांकन का ऐलान लाइव कार्यक्रम न करके प्रेस विज्ञप्ति के जरिए की गई. एएफआई अवार्ड्स जैसे सप्ताहांत के कार्यक्रमों को भी कैंसिल कर दिया गया है. ऑस्कर नामांकन भी दो दिन के लिए स्थगित कर 19 जनवरी को किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तानी कस्बे पर BLA ने जमाया कब्जा, सरकारी इमारतों और पुलिस स्टेशन में लगाई आग

 

Latest News

Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ के दृष्टिगत प्रयागराज के चारों तरफ बना सुरक्षा का अभेद्य चक्रव्यूह

Maha Kumbh 2025: आगामी महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप...

More Articles Like This