Los Angeles Fire: लॉस एंजिलिस में जंगलों से लेकर शहरों तक फैली आग विनाशकारी साबित हुई है, इसके चपेट में आने से अब तक 27 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 22 हजार से अधिक घर जलकर राख हो चुके है, लेकिन अभी तक इस आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. हालांकिे यह आग कैसे लगी इसके लेकर भी कोई सुराग नहीं मिला है.
तेज हवाओं ने बढ़ाई परेशानी
इस आग से मची तबाही के दौरान एक बार फिर मौसम ने लोगों की चिंताओं को बढ़ा दिया है. दरअसल, लॉस एंजिलिस में जंगलों में लगी इस आग को फैलाने में तेज हवाएं अहम भूमिका निभा रही है. वहीं, कई इलाकों में तो 88 मील (142 किलोमीटर) प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिससे एक बार फिर से आग भड़कने का खतरा बना हुआ है.
बढ़ सकती है आग
वहीं, नेशनल वेदर सर्विस (NWS) के एरियल कोहेन का कहना है कि “आग विस्फोटक रूप से बढ़ सकती है. इसलिए यह एक विशेष खतरनाक स्थिति है. फिलहाल,जोखिम वाले क्षेत्रों में पहले से ही इंजन और अग्निशमन दल तैनात कर दिए हैं. ” इसके अलावा, लॉस एंजिलिस की मेयर कैरन बास ने कहा कि “मुझे विश्वास है कि हम आने वाले कुछ दिनों में सबसे खराब संभावित स्थिति के लिए तैयार रहेंगे.”
डोनाल्ड ट्रंप करेंगे दौरा
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो इस सप्ताह के आखिर तक आग से तबाह हुए क्षेत्रों का दौरा करेंगे. बता दें कि सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कैलिफोर्निया के डेमोक्रेटिक नेतृत्व पर फिर से कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि कई दिनों पहले की आग अभी भी दुखद रूप से जल रही है, और बचाव का कोई उपाय नहीं है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं दे सकते है.
यह भी पढ़ें:-भूटान में बन रही दुनिया की पहली माइंडफुलनेस और कार्बन मुक्त शहर, पर्यावरण और प्रकृति का दिखेगा असली संगम