लॉस एंजिल्स के जंगलों में भड़की नई आग ने ली 5 लोगों की जान, 1100 इमारतें जलकर हुई खाक; बाइडेन ने कैंसि‍ल की इटली यात्रा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Los Angeles new fire: अमेरिका में लॉस एंजिल्स के जंगलों में भड़की आग विकराल रूप ले रही है. इसने अब आसपास के इमारतों को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. अमेरिकी अधिकारियों की मानें तो अब तक इस आग की वजह से पांच लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1100 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो गई हैं.

रिपोर्टस् के मुताबिक, लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड हिल्स में लगी आग इस क्षेत्र में की अब तक की सबसे विनाशकारी आग बताई जा रही है, जिसके चलते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी इटली यात्रा भी रद्द कर दी है.

सर्जियो मेटारेला व जॉर्जिया मेलोनी से करनी थी मुलाकात

दरअसल, अमेरिका के निवर्तमान राष्‍ट्रपति जो बाइडेन को गुरुवार की दोपहर पोप फ्रांसिस और इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मेटारेला व प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात के लिए तीन दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना होना था, लेकिन इससे पहले बाइडन बुधवार को जन्मे अपने पड़पोते को देखने लॉस एंजिलिस गए थे, वहां से वाशिंगटन लौटने से पहले उन्होंने स्थानीय अग्निशमन अधिकारियों से आग से संबंधित घटना की जानकारी ली और फिर अपने इटली की यात्रा को रद्द कर दी.

आग पर काबू पाने में जुटे अग्निशमन कर्मी

लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग का काबू में करने के लिए लगातार अग्निशमनकर्मी प्रयास कर रहे है, लेकिन 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं उनके सामने कड़ी चुनौतियां खड़ी कर रही है. हालांकि अग्निशमन कमिर्यो ने रात भर के कड़ी मश्‍क्‍कत के बाद कई आग की लपटों पर काबू पाया. मगर जंगल में कई अन्य जगहों पर यह आग फैल गई है, जिसमें पलिसदेस में पैसिफिक पालिसैड्स और पश्चिम में पैसिफिक तट राजमार्ग के साथ मालिबू की ओर 15,800 एकड़ से अधिक भूमि और कई घरों, व्यवसायों और स्थलों को जला कर खाक कर दिया.

वहीं, ईटन की आग ने अल्टाडेना और पासाडेना में 10,000 एकड़ से अधिक भूमि और कई संरचनाएं को नष्ट कर दिया. इसके अलावा, शाम करीब 5:45 बजे लगी सनसेट की आग जिसे सनसेट फायर कहा जाता है ने,  हॉलीवुड बुलेवार्ड और दक्षिण की ओर सबकुछ जला डाला. वहीं, सिलमार के आसपास के क्षेत्र में 700 एकड़ जमीन जल गई.

अब तक की सबसे विनाशकारी आग

रिपोर्ट के मुताबिक, अल्टाडेना में तीन संरचनाओं में पांच शव पाए गए, जहां मंगलवार रात ईटन में आग लग गई. इस दौरान इमारत में रह रहे लोगों को जान बचाकर भागने के लिए बहुत ही कम समय मिला. इसी बीच एल.ए. काउंटी फायर चीफ एंथनी मैरोन ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चला है. वहीं, मैरोन ने कहा कि एजेंसी ने मानव-अवशेषों का पता लगाने में विशेषज्ञता वाले K-9 का अनुरोध किया है, जिसका इस्‍तेमाल करके यह सुनिश्चित किया जा सके कि आग में कोई अन्य व्यक्ति शामिल है या नहीं.

इसे भी पढें:-US: अमेरिका के ओहियो ने अक्टूबर को घोषित किया ‘हिंदू विरासत माह’, गवर्नर ने विधेयक पर किया हस्ताक्षर

 

Latest News

भारत ने PM मोदी के नेतृत्व में अपनी सांस्कृतिक धरोहर पर गर्व करना किया शुरू: राज्यसभा के उपसभापति

भारत के समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर विचार करते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने शुक्रवार को कहा कि भारत...

More Articles Like This