US: अमेरिकी शख्स ने एक डॉलर में खरीदा लॉटरी का टिकट, निकला जैकपॉट, जीती हुई रकम देखकर उड़े होश

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lottery game: आजकल ऐसे में बहुत से लोग है, जो लॉटरी का टिकट खरीदते रहते है कि शायद ही कभी उनके किस्‍मत का ताला खुले और वो जीत जाएं. ऐसे में एक अमेरिकी युवक ने भी लॉटरी की टिकट खरीदा था. युवक ने टिक खरीदते वक्‍त संभावना जताई थी कि उसका जैकपॉट लगने वाला है, लेकिन जब उसका परि‍णाम आया तो हर कोई ही हैरान हो गया.

युवक ने जीते 1.34 करोड़ रुपये

दरअसल, उत्तरी कैरोलिना एजुकेशन लॉटरी वेबसाइट से युवक कैमरून विक ने एक डॉलर में लॉटरी का टिकट खरीदा था. उसने टिकट खरीदने के बाद अपने एक दोस्त को फोन किया और कहा वह जैकपॉट जीतेगा. वहीं जब लॉटरी का परिणाम आया, तो उसमे जीते गए रकम को देखकर युवक के हो उड़ गए और वह खुशी के मारे रोने लगा, क्‍योंकि उसने लॉटरी में 160756 अमेरिकी डॉलर यानी 1.34 करोड़ रुपये जीते थें.

अचानक ही किया लॉटरी खरीदने का फैसला

वहीं, युवक लॉटरी जीतने के बाद अपने दोस्त को जानकारी दी तो वह उससे गले लगकर रोने लगा. लॉटरी मुख्यालय ने उसे पुरस्कार प्रदान किया. कटौती के बाद युवक को 114941 डॉलर दिए गए. युवक ने बताया कि उसने अचानक से लॉटरी खरीदने का फैसला किया था, लेकिन वो जीत गया. ऐसे में वो अब इस जीते हुए रकम से अपने घर की मरम्मत कराएगा.

इसे भी पढें:-अमेरिकी खून से रंगें हमास के हाथ…,गाजा में US नागरिक समेत 6 बंधकों के शव मिलने पर भड़के जो बाइडन, दी चेतावनी

Latest News

Mayawati on Waqf Bill: बसपा सुप्रीमो मायावती ने वक्फ संशोधन बिल पर उठाए सवाल, जानिए क्‍या कुछ बोलीं ?

Mayawati on Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सवाल उठाए हैं....

More Articles Like This