Mahakumbh मेले में शामिल होने के लिए भारत पहुंची फ्रांसीसी महिला, कहा- ‘हिंदू धर्म और भगवान शिव से लगाव है’

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने में अब हफ्ते दिन से भी कम का समय शेष है. ऐसे में इस आस्‍था के पर्व में शामिल होने के लिए दूर दराज से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी हो गया है.

बता दें कि 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में इस मेले में भाग लेने के लिए फ्रांस से भी एक महिला भारत पहुंची है, जिसका नाम पास्कल है. मीडिया से बातचीत के दौरान पास्‍कल ने बताया कि उनका हिंदू धर्म के प्रति बहुत लगाव है और वो भगवान शिव को अपना आदर्श मानती है.

पहली बार 1984 में भारत आई थी पास्‍कल

फ्रांसीसी महिला पास्‍कल ने कहा कि ‘मुझे हिंदू धर्म और भगवान शिव से बहुत लगाव है और अपने इस लगाव को व्यक्त करने के लिए मेरे पास कोई कारण नहीं है. यह जो भी भावना है, वो सीधे मेरे दिल से आती है.’ उन्होंने यह भी बताया कि वो साल 1984 में पहली बार भारत आई थी और तभी से उनका हिन्‍दू धर्म और भगवान शिव के प्रति उनका लगाव हो गया था.

साधू बनने के बारे में सोच रही पास्कल?

उन्‍होंने ये भी बताया कि उनके अनुभव ने उन्हें सनातन धर्म के प्रति इतना प्रभावित कर दिया कि वो अब साधु बनने के बारे में सोच रही हैं. उन्‍हें साधु और संतों से मिलना बहुत अच्छा लगता है. ऐसे में उन्‍होंने अपने गले में पहनी हुई रुद्राक्ष की माला दिखाई और कहा, ‘यह मेरे एक दोस्त ने गिफ्ट किया था. इससे पहनकर मुझे लगता है कि यह मेरी रक्षा करती है.

हिंदू धर्म के बारे में बहुत कुछ जानती है पास्‍कल

इतना ही नहीं, पास्कल को न सिर्फ हिंदू धर्म के प्रति लगाव है, बल्कि वो हिंदू धर्म के बारे में पढ़ती भी हैं और उन्हें काफी नॉलेज भी है. उन्होंने बताया कि उन्हें समुद्र मंथन, अमृत की बूंद, कुंभ मेले और उसके महत्व के बारे में बहुत कुछ पता है.

मेले में व्यवस्थाओं की प्रशंसा की

पास्कल ने अपने लगावों के बारे में बताने के बाद महाकुंभ मेले के लिए की गई सभी तैयारियों और व्यवस्थाओं की भी तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि ‘महाकुंभ अद्भुत है. यहां करोड़ों लोग आ रहे हैं और मैं यहां बहुत सुरक्षित महसूस कर रही हूं. यहां रहना मुफ़्त है, खाना और पानी भी फ्री है. इतना ही नहीं, लोगों के सोने के लिए भी मुफ्त व्यवस्था की गई है. यहां सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं.’

इसे भी पढें:-Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी शुद्ध और स्वच्छ वायु, योगी सरकार ने कई स्थानों पर विकसित किये…

 

Latest News

लोकसभा अध्यक्ष Om Birla ने लंदन में भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ किया संवाद

लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग, इंडिया हाउस में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के सम्मान में एक विशेष स्वागत समारोह का...

More Articles Like This

Exit mobile version