Mahakumbh 2025: 50 साल पहले एपल के सह-संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स ने कुंभ पर लिखा थी चिट्ठी, अब इतने करोड़ में हुई नीलाम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maha Kumbh 2025: संगम नगरी में त्रिवेणी घाट पर 13 जनवरी 2025 से शुरू हुए महाकुंभ में भारत के साथ ही दुनियाभर के श्रद्धालुओं का जमावडा लग रहा है. अब तक 5 करोड़ 15 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इसी बीच एपल के सह-संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी महाकुंभ 2025 में शामिल होने प्रयागराज पहुंची है. इस दौरान कुंभ को लेकर स्‍टीव जॉब्‍स की 1974 में लिखी एक चिट्ठी चर्चा का विषय बनी हुई है.

दरअसल, इस चिट्ठी में जॉब्स ने कुंभ मेले के प्रति अपनी रुचि और भारत आने की इच्छा जताई थी, जिसे हाल ही में बोनहम्स द्वारा 5,00,312 अमेरिकी डॉलर (लगभग 4.32 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया.

19वें जन्मदिन पर लिखा था पत्र

बता दें कि यह पत्र स्‍टीव जॉब्स ने अपने 19वें जन्मदिन पर 23 फरवरी को अपने बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को लिखा था. वहीं, अब इस पत्र के सामने आने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि स्टीव जॉब्स की पत्नी पॉवेल अपने पति की इच्छापूर्ति के लिए महाकुंभ में आई हैं.

पत्र में क्या लिखा था?

50 साल पहले स्टीव जॉब्स ने अपने इस पत्र में लिखा था कि “मैं अब लॉस गैटोस और सांता क्रूज के बीच पहाड़ों में एक खेत में रह रहा हूं, मैं कुंभ मेले के लिए भारत जाना चाहता हूं, जो अप्रैल में शुरू होता है. मैं मार्च में किसी समय जाऊंगा, हालांकि अभी तक इसको लेकर निश्चित नहीं हूं.” इसके साथ ही उन्‍होंने पत्र के अंत में “शांति, स्टीव जॉब्स” लिखा था.

लॉरेन पॉवेल जॉब्स की महाकुंभ यात्रा

बता दें कि स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल अपनी 40 सदस्ययी टीम के साथ प्रयागराज पहुंची हैं. इस महाकुंभ में आने पर उनके गुरु स्वामी कैलाशानंद ने उन्हें ‘कमला’ नाम का नया हिंदू नाम दिया. इस दौरान वो ध्यान, क्रिया योग और प्राणायाम जैसी आध्यात्मिक प्रथाओं में भाग ले रही हैं. उनके आगमन से इस आयोजन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है.

ये भी पढ़ें:-Mahakumbh 2025: महाकुंभ से उड़ान बुकिंग में 162 प्रतिशत का उछाल, उड़ानों, होटलों और अन्य यात्रा सुविधाओं की बढ़ी मांग

 

Latest News

16 April 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 April 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This