Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस ने नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. शुक्रवार यानी आज से महाकुंभ में बाहरी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. यातायात प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शनिवार और रविवार की छुट्टी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. इस दौरान अपनी गाड़ियों से महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को शहर के बाहर ही रोक दिया जाएगा. यदि आप संगम में स्नान के लिए जाने की सोच रहे हैं तो पहले ट्रैफिक एडवाइजरी के बारे में जान लीजिए.
जौनपुर-प्रयागराज मार्ग से आने पर
अगर आप जौनपुर की ओर से प्रयागराज आ रहे हैं तो आपको सहसों से गारापुर होते हुए आना पड़ेगा. यहां चीनी मिल पार्किंग झुंसी और पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर वाहनों की पार्किंग किया जा सकता है.
वाराणसी-प्रयागराज मार्ग से आने पर
यदि वाराणसी से प्रयागराज आ रहे हैं तो मेला क्षेत्र में आने के लिए कनिहार रेलवे अंडरब्रिज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग में वाहनों को पार्क कर सकते हैं. यहां पर पार्किंग की व्यवस्था है.
मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग से आने पर
अगर आप मिर्जापुर मार्ग से प्रयागराज महाकुंभ आ रहे हैं तो देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक पार्किंग तक आ सकते हैं. इसके अलावा, रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम पार्किंग क्षेत्र में पार्क हो सकते हैं.
कानपुर-प्रयागराज मार्ग से आने पर
कानपुर की ओर से आने वाले लोगों के वाहन नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्सलेन होते हुए बेली कछार और बेला कछार एक या दो में पार्क किए जा सकेंगे.
प्रतापगढ़-लखनऊ-प्रयागराज मार्ग से आने पर
प्रतापगढ़ और लखनऊ की ओर से प्रयागराज आने वाले लोग बेली कछार व बेला कछार दो तक वाहनों को पार्क कर सकते हैं. यहां से ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों से श्रद्धालु संगम तट तक जा सकेंगे.
कौशाम्बी-प्रयागराज मार्ग से आने पर
कौशाम्बी मार्ग से शहर में प्रवेश करने वाले लोग अपने वाहनों की पार्किंग नेहरु पार्क और एयरफोर्स मैदान पार्किंग में कर सकेंगे.
नगर क्षेत्र के लिए पार्किंग की व्यवस्था
- काली-2 पार्किंग- ओल्ड जीटी रोड से अलोपी देवी मंदिर के बगल से बांघबरी रोड होते हुए मेला के अस्थाई थाना अलोपी देवी मंदिर के पास स्थित काली-2 पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे.
- नागवासुकि पार्किंग (बक्शी बांध पार्किंग)- बालसन चौराहे से हाशिमपुर पुल से होते हुए नागवासुकि रैंप से नीचे इस पार्किंग में वाहनों को पार्क किया जा सकता है.
- बघाड़ा पार्किंग- वालसन चौराहे से श्रद्धालु हाशिमपुर पुल से बक्शी बांध उतरकर पानी की टंकी के बगल से नीचे उतरकर इस पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा किया जा सकता है.
- ईसीसी डिग्री कॉलेज पार्किंग और जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज पार्किंग- पुराने शहर से यमुना बैंक रोड से आने वाले लोग अपने वाहनों को इस पार्किंग में रख सकेंगे.
- आईईआरटी ग्राउंड पार्किंग- मम्फोर्डगंज से आने वाले श्रद्धालु मजार चौराहे से आईईआरटी रेलवे ओवर ब्रिज से पार कर इस पार्किंग में अपने वाहन खड़ा कर सकेंगे.
- सीएमपी डिग्री कॉलेज व केपी ग्राउंड पार्किंग- एमजी रोड से आने वाले लोगों के लिए सीएमपी डिग्री कॉलेज व केपी ग्राउंड पर पार्किंग कर सकते हैं.
- गंगेश्वर महादेव पार्किंग- तेलियरगंज, शिवकुटी और गोविन्दपुर से आने वाले श्रद्धालु अप्ट्रान चौराहा होते हुए गंगेश्वर मंदिर के बगल में स्थित गंगेश्वर महादेव पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे.
- कर्नलगंज इंटर कॉलेज व मुस्लिम हास्टल ग्राउंड पार्किंग- अशोक नगर और कटरा से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन इस पार्किंग में पार्क कर सकते हैं.
- प्लाट नंबर-17 पार्किंग- जीटी जवाहर चौराहा, हर्षवर्धन चौराहा तथा बांगड़ चौराहे से होकर आने वाले लोग अपने वाहनों को इस पार्किंग में पार्क कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें :- कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में हुई कम