Russia News: रुस के व्यस्तम शहरों में से एक निजनी टैगिल में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक आवासीय इमारत आंशिक रूप से गिर गई. इस इमारत के गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इसी के साथ 15 लोगों को बचाया जा चुका है. इस बात की जानकारी रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने शनिवार को दी.
रूसी समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बचावकर्मियों ने 10 शव बरामद किए हैं और मलबे से 15 लोगों को बचाया गया है. बचाए गए लोगों में 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती लोगों का इलाज चल रहा है. बता दें कि अभी भी इमारत में फंसे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है.
शोक दिवस का ऐलान
स्थानीय अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस त्रासदी के पीड़ितों के लिए 03 अगस्त को शोक दिवस घोषित किया गया है. बता दें कि यह घटना गुरुवार की है जब रूस के स्वेर्दलोव्स्क ओब्लास्ट में स्थित निजनी टैगिल शहर में एक पांच मंजिला इमारत आंशिक रूप से ढह गई. बताया जाता है कि गैस-वायु मिश्रण के विस्फोट के कारण यह इमारत ढह गई थी.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका ने इतने भारतीय मछुआरों को किया रिहा, कोलंबो से भेजे गए चन्नई