Kenya school fire: पूर्वी अफ्रीका के देश केन्या से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर एक विद्यालय के छात्रावास में आग लग गई, जिस कारण 17 छात्रों की मौत हो गई. वहीं, 13 अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस संबंध में पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी. पुलिस की आशंका है कि मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.
घटना को लेकर पुलिस प्रवक्ता रेसिला ओन्यांगो ने जानाकारी दी. उन्होंने बताया कि न्येरी काउंटी के हिलसाइड एंडाराशा प्राइमरी में बृहस्पतिवार रात आग लगी और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह आग किस कारण से लगी. उन्होंने आगे कहा कि हम कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
A fire in a school dormitory in Kenya has killed 17 students and seriously burned 13 others, police say, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2024
पहले भी हुए हैं हादसे
केन्या के आवासीय विद्यालय में पहले भी कई बार आग लगने की घटनाएं सामने आई है. इन विद्यालयों में बड़ी संख्या में छात्र रहते हैं. माता पिता का मानना है कि छात्रावासों में रहने से बच्चों को पढ़ने के लिए अधिक समय मिलता है. राजधानी नैरोबी में 2017 में एक स्कूल में आग लगने से 10 छात्रों की मौत हो गई थी.