Nepal: नेपाल सेना के प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल से शनिवार, 5 अक्टूबर को गोरखा राइफल्स के रेजिमेंट 3 के मेजर जनरल चरणजीत सिंह देवगन ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत-नेपाल सैन्य संबंधों पर चर्चा की. इस बात की जानकारी भारतीय दूतावास ने एक बयान में दी. दूतावास ने बताया, गोरखा राइफल्स के रेजिमेंट 3 के युद्ध सेवा मेडल (वाईएसएम) से सम्मानित कर्नल मेजर जनरल चरणजीत सिंह देवगन ने नेपाल सेना के सेनाध्यक्ष जनरल अशोक राज सिग्देल से मुलाकात की और भारत व नेपाल के सैन्य संबंधों पर चर्चा की.
अपनी छह दिन दिवसीय नेपाल यात्रा के तहत देवगन ने सिग्देल से नेपाल सेना के मुख्यालय में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होने सेना के बीच संपर्क को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की. बयान के अनुसार, देवगन ने नेपाल में पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा, रक्षा विभाग की टीम ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जानकारी के मुताबिक, 30 सितंबर को देवगन नेपाल पहुंचे थे, जहां उनका स्वागत कर्नल वी. सुब्रमण्यम ने त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किया.