जॉर्जिया के भारतीय रेस्टोरेंट में बड़ी घटना, मृत पाए गए 12 लोग

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Georgia: जॉर्जिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां गुडॉरी स्की रिसोर्ट नामक एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 लोग मृत पाए गए हैं. मृतकों में 11 विदेशी और एक जॉर्जियाई नागरिक शामिल हैं. खबरों के अनुसार, मृतकों के शव रेस्टोरेंट के उस कमरे में मिले जहां कर्मचारी सोया करते थे.

मरने वालों में रेस्‍त्रां के स्टाफ मेंबर

आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों में रेस्‍त्रां के स्टाफ मेंबर हैं. मृतकों के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिले है, जिससे मालूम होता है  कि उनकी मौत किसी दुर्घटना के चलते हुई है. शुरुआती जांच में मौत की वजह बंद कमरे में लाइट न होने पर जेनरेटर का इस्तेमाल बताया गया है. घटनास्‍थल पर पहुंचे लोगों ने बिस्तरों के बगल में रखे जेनरेटर को ऑन पाया था.

जांच जारी

यह घटना कैसे घटी, अभी इसकी जांच की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचे फोरेंसिक टीम ने नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. पुलिस ने जॉर्जिया के आपराधिक संहिता के अनुच्छेद 116 के तहत लापरवाही से हुई मौतों का आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है. घटना के चश्मदीदों से पुलिस का पूछताछ जारी है, फॉरेंसिक मेडिकल रिपोर्ट पर स्‍टडी हो रहा है और मौत के वजह का पता लगाने के लिए जांच अभी भी जारी है.

मौत का कारण अभी भी चला पता

रेस्‍त्रां मं हुई मौतों की वजह अभी भी पता नहीं चल पाई है. हालांकि शुरुआती जांच में छोटे कमरे में जनरेटर के इस्तेमाल बताया जा रहा है. शायद जनरेटर से कार्बन मोनोऑक्साइड फैलने से सांस लेने में आई रुकावट के वजह से मौत हुई हो. इस घटना ने रिसॉर्ट की सुरक्षा सुविधा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें :- ‘मुक्ति संग्राम, समर्थक ताकतों की भावना को…’, विजय दिवस पर शेख हसीना ने यूनुस सरकार की खोल दी पोल

Latest News

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में वाहन पर किया विस्फोट, तीन जवानों की मौत

Pakistan: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो कर्मचारियों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाकर...

More Articles Like This

Exit mobile version