International News: न्यूजीलैंड से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया है. दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार अचानक आग लगने के कारण सोमवार को एक यात्री विमान का इंजन बंद हो गया. इसके बाद किसी तरीके से विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
किस एयरपोर्ट पर हुई विमान की लैंडिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्जिन ऑस्ट्रेलिया बोइंग 737-800 जेट विमान में इस समय आग लगी जब वह मेलबर्न के लिए टेकऑफ किया. इसी दौरान विमान के इंजन में आग लगने की खबर सामने आई. इसके बाद इस विमान का मार्ग परिवर्तित कर के न्यूजीलैंड के इन्वरकार्गिल शहर में उतारा गया.
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर
इस लैंडिग से पहले ही एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड कर्मियों को तैनात कर दिया गया. ऐसा इसलिए ताकी अगर कोई दुर्घटना होती है, तो तुरंत राहत पाई जा सके. क्वीन्सटाउन एयरपोर्ट की प्रवक्ता कैथरीन निंड ने बताया कि इंजन में आग लगने का कारण और विमान में सवार यात्रियों की संख्या का तुरंत पता नहीं चल पाया है
किस वजह से लगी आग
गौरतलब है कि 53,000 की आबादी वाला क्वीन्सटाउन न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां पर स्कीइंग, एडवेंचर टूरिज्म और अल्पाइन विस्टा का काफी प्रचलन है. इस घटना को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी किया और अपने बयान में कहा कि यह घटना “संभावित पक्षी से टकराने” के कारण हुई होगी.
यह भी पढ़ें: Train Accidents: रेल हादसे पर सियासत तेज, ट्रेन एक्सीडेंट के बाद अब तक इन रेल मंत्रियों ने दिया है इस्तीफा; जानिए