Malaysia Army Helicopters Crash: मलेशिया से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां नेवी परेड की रिहर्सल के दौरान दो हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए. इस हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर भी आ रही है. बताया जा रहा है कि मलेशिया में अगले महीने एक कार्यक्रम होना है, जिसके लिए रिहर्सल चल रही थी. इसी दौरान दोनों हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए.
जानिए कैसे हुई दुर्घटना?
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे पेराक में लुमुट नेवल बेस पर हुआ. जहां रिहर्सल के दौरान सेना के 2 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गए. इस हादसे के पीछे की वजह बताई जा रही है कि एक हेलिकॉप्टर का रोटर दूसरे हेलिकॉप्टर से टकरा गया, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई. इसमें एक हेलिकॉप्टर रनिंग ट्रैक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं, दूसरा पास के एक स्विमिंग पूल में क्रैश हो गया. सभी शवों को लुमुट आर्मी बेस के अस्पताल भेजा गया है, जहां इनकी पहचान की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में किसी के बचने की संभावना नहीं है. बताया जा रहा है कि कुल मिलाकर दोनों हेलिकॉप्टरों में नेवी के 10 कर्मचारी थे और उनमें से कोई भी नहीं बचा. मलेशियाई नेवी ने बताया कि मारे गए सभी लोग नेवी के क्रू मेंबर्स थे.
सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मलेशिया में 2 हेलिकॉप्टरों के आपस में टकराकर क्रैश होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों हेलिकॉप्टर उड़ान भरते हैं और कुछ ही सेकेंड में दोनों के रोटर आपस में टकरा जाते हैं. इसके बाद दोनों टुकड़े-टुकड़े होकर नीचे स्टेडियम के ग्राउंड में गिरते नजर आते हैं. हालांकि अब तक इस घटना की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. आते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा.
BREAKING!🚨 SHOCK VIDEO! ⚠️
Two Malaysian Navy helicopters collide in mid-air over Royal Malaysian Navy Base during an exercise and come crashing to the ground.
There were NO SURVIVORS. ALL 10 occupants sadly perished.
Incompetence, or a terrible accident?… pic.twitter.com/u1y24kdh9b
— The Patriot Voice (@TPV_John) April 23, 2024