Maldives: मालदीव घूमने जाने वाले पर्यटकों को यहां की सरकार ने तगड़ा झटका देने वाली है. मालदीव सरकार एग्जिट फीस बढ़ाने जा रही है. इसे 1 दिसंबर से लागू किया जा सकता है. मालूम हो कि मालदीव पर्यटकों के लिए दुनिया के सबसे महंगे देशों में से एक है. भारत से भी अच्छी खासी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. लेकिन वहां की सरकार के इस कदम से पर्यटकों को झगड़ा झटका लग सकता है.
कितना लगेगा टैक्स?
एक रिपोर्ट के अनुसार, मालदीव से प्रस्थान करने वाले लोगों को फ्लाइट में क्लास के मुताबिक ज्यादा पैसा देना होगा. जैसे इकॉनोमी क्लास से सफर करने वालों को 50 डॉलर देना होगा, जबकि पहले ये 30 डॉलर था. वहीं, बिजनेस क्लास से सफर करने वालों को 60 डॉलर के बजाय 120 डॉलर देना पड़ेगा. वहीं, फर्स्ट क्लास से सफर करने वालों को 240 डॉलर देना होगा, जोकि पहले 90 डॉलर था. प्राइवेट जेट से प्रस्थान करने वालों लोगों को 120 के बजाय 480 डॉलर देना पड़ेगा.
गैर मालदीव लोगों पर लगेगा कर
यह कर गैर मालदीव लोगों पर लगेगा. उनकी उम्र चाहे कितनी भी क्यों न हो. साथ ही दूरी पर भी नहीं देखी जाएगी. लंदन से आने वाले लोगों से भी उतना टैक्स वसूला जाएगा, जितना की दिल्ली से आने वाले लोगों पर लगेगा. मालदीव इनलैंड रेवेन्यू ऑथिरिटी ने देश के वेलाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रखरखाव के लिए राजस्व उत्पन्न करने के लिए नवंबर में कर वृद्धि का ऐलान किया.
कुछ पर्यटकों को नए शुल्कों के बारे में पता भी नहीं चलेगा. ये फीस एयरलाइन टिकटों की कीमत में जोड़ दिए जाते हैं. इसके अलावा, मालदीव के लिए उड़ान भरने वाली एक स्टार्टअप ऑल-बिजनेस-क्लास एयरलाइन ने ग्राहकों को नए टैक्स से बचने के लिए 30 नवंबर से पहले अपने टिकट खरीदने की एडवाइस की है.
ये भी पढ़ें :- Delhi Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार में स्कूटर में धमाका, मौके पर पहुंची पुलिस टीम