Maldives Foreign Minister: अपने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत ने मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था. मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने स्वतंत्रता दिवस के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में उभरा है, जो उनके देश सहित कई अन्य देशों के लिए एक प्रेरणा की तरह है.
स्वतंत्रता दिवस के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने मालदीव और भारत के बीच रिश्तों को लेकर कई बात की. मूसा ने कहा कि दोनों देशों के सक्रिय सहयोग से संबंध मजबूत हो रहे हैं. इसी के साथ मूसा ने राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू के साथ संबंधों की मजबूती को लेकर प्रतिबद्धता का भी जिक्र किया.
कुछ समय के लिए संबंधों में था तनाव
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू को चीन का करीबी माना जाता है. पिछले साल नवंबर में मुइज्जू ने भारत को लेकर टिप्पणी कर दी थी. जिसके बाद दोनों देशों के बीच के संबंधों में खटास आ गई थी. संबंधों को सुधारने की कोशिश के लिए पिछले कुछ दिनों में कई स्तर की द्विपक्षीय वार्ता हुई. इसी महीने की शुरुआत में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति मुइज्जू सहित शीर्ष मालदीव नेतृत्व से मुलाकात भी की. वहीं, जून में मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली का दौरा किया था. मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ने कहा कि मैंने मालदीव और भारत के बीच लंबे समय से चली आ रही साझेदारी पर विचार किया, हमारे संबंध सक्रिय द्विपक्षीय सहयोग के माध्यम से फिर से मजबूत हुए हैं.
विदेश मंत्री का आभार प्रकट किया
गौरतलब है कि मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए भारतीय राजदूत मनु महावर ने काफी सहयोग किया. इसी के साथ मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ने उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर भारत बुलाने के लिए भारतीय राजदूत मनु महावर का भी शुक्रिया अदा किया. उनके पोस्ट का जवाब महावर ने भी दिया और कहा कि हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के नेतृत्व में हमारा दोस्ती का रिश्ता और भी मजबूत होगा.