घुटनों पर आया मालदीव, भारतीयों को मनाने के लिए उठाने जा रहा बड़ा कदम

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rupay Card Service in Maldives: भारत से पंगा लेना मालदीव को भारी पड़ रहा है. मालदीव सरकार ने पहले तो भारत से माफ़ी मांगी, फिर अपने यहां घूमने के लिए भारतीयों से गुहार लगाई. मालदीव ने मंत्री ने यहां तक कह दिया कि यदि भारत की नाराजगी खत्म ना हुई तो हम बर्बाद हो जाएंगे. आखिरकार मालदीव घुटनों पर आ ही गया और अब भारत के लोगों को लुभाने के लिए स्‍पेशल सुविधा शुरू करने वाला है.

मालदीव के आर्थिक विकास एवं व्‍यापार मंत्री मोहम्‍मद सईद ने बताया कि मालदीव भारत की रूपे सर्विस को शुरू करने की तैयारी में है. इसे लेकर दोनों देशों में बात चल रही है. जल्द ही ये सुविधा शुरू हो सकती है. इसके बाद मालदीव आने वाले भारतीय पर्यटक रुपये में भुगतान कर पाएंगे. हालांकि, अभी तारीख निर्धारित नहीं किया गया है लेकिन जल्‍द ही इस पर अंतिम रूप से फैसला आ जाएगा.

क्या है रूपे सर्विस?

रूपे सर्विस को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने शुरू किया है. ये पहला भारतीय प्रोडक्‍ट है, जो ग्‍लोबल कार्ड पेमेंट नेटवर्क से जुड़ा है. कई देश में इसे अब तक स्वीकार कर लिया गया हैं. एटीएम के अलावा पीओएस मशीनों और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी इसका इस्‍तेमाल किया जा सकता है.

जानें क्‍यों मालदीव ले रहा है ये फैसला 

मालदीव के मंत्री ने कहा कि इससे हमारे देश की करेंसी भी मजबूत होगी. इस समय दुनियाभर में डॉलर को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं. ऐसे में भारत जैसे देश के साथ लोकल करेंसी में व्‍यापार से आर्थिक मजबूती मिलेगी. अगस्‍त 2022 में तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति इब्राहिम मोहम्‍मद सोलेह ने भी कहा था कि भारत और मालदीव देश में रूपे कार्ड को शुरू करने पर बात कर रहे हैं. सरकार के इस फैसले से द्विपक्षीय पर्यटन और व्‍यापार को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें :- MP News: नर्सिंग घोटाले में सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, अब JEE-NEET के तर्ज़ पर देनी होगी परीक्षा

Latest News

Horoscope: मेष, मिथुन, सिंह राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 23 November 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This