मालदीव के राष्ट्रपति पर हुआ है ‘काला जादू’? मामला सामने आते ही 2 मंत्री गिरफ्तार

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Black magic on President Muizzoo: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर “काला जादू” किए जाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इस जानकारी के सामने आने के बाद राष्ट्रपति कार्यालय के साथ पूरे देश में हड़कंप मच गया है. वहीं, इस प्रकरण को मालदीव पुलिस ने गंभीरता से लिया है. सबसे खास बात है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर काला जादू करने का आरोप उनकी ही कैबिनेट के दो मंत्रियों पर लगा है. इस प्रकरण के कारण और भी अधिक हलचल पैदा हो गई है. गुरुवार को स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी.

दो मंत्रियों को किया गया गिरफ्तार

स्थानीय मीडिया के अनुसार मालदीव के राष्ट्रपति पर काला जादू करने के आरोप में पर्यावरण मंत्रालय में राज्य मंत्री शमनाज सलीम, शमनाज के पूर्व पति एवं राष्ट्रपति कार्यालय में मंत्री के रूप में कार्यरत एडम रमीज के अलावा दो अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस इस काला जादू मामले में कोई ठोस बयान नहीं दिया है और इस संबंध में कोई भी जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है.

मालदीव के राष्ट्रपति की कैसी है हालत

स्थानीय मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार शमनाज को रविवार को दो अन्य व्यक्तियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. तीनों को सात दिनों की हिरासत में भेज दिया गया है. पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार बुधवार को उन्हें उनके पद से निलंबित कर दिया गया था. वहीं, एडम रमीज को भी बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया गया. बता दें कि संयोगवश शमनाज और रमीज दोनों ने राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. हालांकि, काला जादू वाली घटना सामने आने के बाद मोहम्मद मोइज्जू की तबीयत कैसी है इसको लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आ सकी है.

क्या होता है काला जादू

दरअसल, माना जाता है कि काला जादू एक प्रकार की ऐसी कला है, जिसके माध्यम से दूसरे किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती है. कहा जाता है कि इस विद्या का प्रयोग दुनिया में मौजूद कई तांत्रिक करते हैं. कहा जाता है कि काला जादू गुप्त तरीके से की जाने वाली एक कला है. इसका प्रयोग अमूमन किसी शख्स को अपने वश में करने के लिए किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जिसपर काला जादू किया जाता है उसपर स्वयं उसका काबू नहीं रहता. वह दूसरे के अनुरूप काम करता है. लेख में दी गई विद्या की सत्यता की पुष्टी द प्रिंटलाइंस नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: नेपाल में मौसम की मार! भूस्खलन, बाढ़ और बारिश के कारण 28 लोगों की मौत

Latest News

UP News: अन्नदाताओं के परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी किसान रहे मुक्त

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही, किसानों...

More Articles Like This