Maldives: शनिवार को मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय में 28 द्वीप क्षेत्रों में जलापूर्ति व सीवर सुविधाएं शुरू किए जाने को लेकर समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत की जमकर प्रशंसा की. मुइज्जू ने कहा कि भारत हमेशा से एक करीबी सहयोगी और बहुमूल्य साझेदार रहा है. जब भी मालदीव को उनकी जरूरत पड़ी तब नई दिल्ली ने हर तरह की मदद किया. भारत सरकार ने भारतीय एक्जिम बैंक के माध्यम से ऋण सुविधा के तहत इन प्रोजेक्ट्स का वित्तपोषण किया है.
‘भारत ने की है मालदीव की सहायता‘
राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा कि इन परियोजनाओं से खास आर्थिक लाभ होंगे, स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगा और कुल मिलाकर देश की समृद्धि में योगदान होगा. उन्होंने कहा कि भारत के साथ मालदीव के द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से ये परियोजनाएं मील का पत्थर हैं. समारोह में राष्ट्रपति मुइज्जू ने एक बार फिर मालदीव और भारत के बीच ऐतिहासिक एवं निकट रिश्तों को मजबूत करने की अपने प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई.
उन्होंने कहा कि भारत हमेशा करीबी सहयोगी और बहुमूल्य साझेदार रहा है तथा जब भी मालदीव को जरूरत हुई है उसने सहायता व मदद उपलब्ध कराया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुइज्जू ने मालदीव को उदारतापूर्वक व निरंतर सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार और भारत के मित्रवत लोगों का आभार जताया.
"It was a pleasure to meet @DrSJaishankar today and join him in the official handover of water and sewerage projects in 28 islands of the Maldives. I thank the Government of India, especially Prime Minister @narendramodi for always supporting the Maldives. Our enduring… pic.twitter.com/itT1TiT7ix
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2024
मालदीव की यात्रा पर हैं विदेश मंत्री जयशंकर
इससे पहले, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रपति मुइज्जू से मुलाकात कर दोनों देशों की जनता और क्षेत्र के लाभ के लिए भारत-मालदीव संबंधों को मजबूती देने की नई दिल्ली की प्रतिबद्धता दोहराई. बता दें कि एस जयशंकर भारत-मालदीव के द्विपक्षीय संबंधों को फिर से प्रगाढ़ बनाने के लिए मालदीव के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं.
साल 2023 में चीन समर्थक मुइज्जू के पदभार ग्रहण करने के बाद यह भारत की तरफ से मालदीव की पहली उच्चस्तरीय यात्रा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर बैठक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात कर गौरवान्वित महसूस किया. पीएम नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं पहुंचाईं. हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए भारत-मालदीव संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’’
ये भी पढ़ें :- विश्व में दिखा भारत का दबदबा, अब इस देश में शुरू होगी UPI सेवा; विदेश मंत्री ने किया ऐलान