Mohamed Muizzu India visit: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू इस समय 4 दिनों की भारत यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा के लिए रविवार शाम वह नई दिल्ली पहुंचे. भारत आगमन के साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनका देश कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेगा जो भारत की सुरक्षा को कमजोर करता हो. मालदीव के राष्ट्रपति भारत के साथ अपने देश के संबंधों को फिर से स्थापित करने के लिए भारत के दौरे पर हैं.
इस समय मालदीव बुरी तरीके से आर्थिक संकट से जूझ रहा है. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अपनी पत्नी के साथ भारत पहुंचे हैं. चूकी मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू को चीन का करीबी माना जाता है. बावजूद इसके भारत की यात्रा के दौरान उनके सुर बदले हैं. उन्होंने कहा कि चीन के साथ देश के संबंधों से भारत की सुरक्षा को कभी कोई खतरा नहीं होगा.
मालदीव के राष्ट्रपति का बड़ा बयान
अपनी भारत यात्रा को लेकर उन्होंने हाल के दिनों में टाइम्स ऑफ इंडिया को एक साक्षात्कार दिया है. मुइज्जू ने कहा कि मालदीव कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेगा जो भारत की सुरक्षा को कमजोर करता हो. भारत मालदीव का एक मूल्यवान भागीदार और मित्र है, और हमारे संबंध आपसी सम्मान और साझा हितों पर बने हैं. जबकि हम विभिन्न क्षेत्रों में अन्य देशों के साथ अपना सहयोग बढ़ाते हैं, हम बने रहेंगे यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारे कार्यों से हमारे क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता से समझौता न हो.
भारतीय सेना के सैनिको के लिए कही यह बातें
इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मालदीव और भारत को अब एक-दूसरे की प्राथमिकताओं और चिंताओं की बेहतर समझ है. मैंने वही किया जो मालदीव के लोगों ने मुझसे पूछा था. हालिया बदलाव घरेलू प्राथमिकताओं को संबोधित करने के हमारे प्रयासों को दर्शाते हैं. पिछले समझौतों की हमारी समीक्षा का उद्देश्य उन्हें सुनिश्चित करना है हमारे राष्ट्रीय हितों के अनुरूप रहें और क्षेत्रीय स्थिरता में सकारात्मक योगदान दें.
गौरतलब है कि इस समय भारत और मालदीव के बीच में रिश्ते तनापूर्ण हैं. हाल के दिनों स्थिति खराब उस समय हो गई जब मालदीव ने भारतीय सैनिकों को मालदीव से वापस जाने के लिए कहा था. वहीं, मालदीव के मंत्रियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों से द्विपक्षीय संबंधों में और तनाव आ गया था.
यह भी पढ़ें: भगवा वस्त्र और चेहरे पर मुस्कान, क्रिकेट पिच पर अपने बल्ले से सीएम योगी ने छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के