Maldives Vs Lakshadweep: मालदीव सरकार ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, पीएम मोदी और भारत पर आपत्तिजनक बयान के बाद मालदीव बैकफुट पर आ गया है. इस मामले में मालदीव सरकार ने सरकार में 3 मंत्रियों पर बड़ी कार्रवाई की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली मंत्री मरियम शूजा, मालशा और हसन जिशान को सस्पेंड कर दिया गया है.
आपको बता दें कि शिउना मालदीव की सरकार में आर्ट, यूथ, इन्फॉर्मेशन और यूथ एंपावरमेंट मिनिस्टर थीं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इतना ही नहीं मालदीव की सरकार के अन्य मंत्रियों ने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. जानकारी दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी लक्षद्वीप दौरे पर थे. यहां पर उन्होंने समुद्र किनारें भ्रमण किया और कुछ तस्वीरों को साझा किया था. पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे को अब मालदीव अपने पर्यटन क्षेत्र के लिए खतरे के तौर पर देख रहा है.
खबर अपडेट की जा रही है…