‘मोदी जी नमस्कार’, संयुक्त प्रेस कॅान्फ्रेंस में मलेशिया के पीएम ने किया हिंदी में संबोधन

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Dato Seri Anwar Bin Ibrahim: मलेशियाई पीएम दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम तीन दिनों के लिए भारत दौरे पर हैं. बीते दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इब्राहिम ने हैदराबाद हाउस में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Anwar welcomed by Modi in New Delhi | New Straits Times | Malaysia General  Business Sports and Lifestyle News

पीएम मोदी ने इस दौरान अनवर बिन इब्राहिम का गले लगाकर स्वागत किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत दौरे पर आए इब्राहिम ने हिंदी में संबोधन करके भारतवासियों का दिल जीत लिया.

पीएम अनवर बिन इब्राहिम तीन दिनों के लिए भारत आए हैं. वह सोमवार (19 अगस्त) को दिल्ली पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत गले से लगाकर किया.

हैदराबाद हाउस में की गई प्रेस कॅान्फ्रेंस के दौरान अनवर बिन इब्राहिम ने हिंदी में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नमस्कार.’

India and Malaysia look to reset relations with trade boost | The Straits  Times

अनवर बिन इब्राहिम ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे भाई हैं. जब मैं कुछ नहीं था तब से वो मेरे बहुत सच्चे मित्र हैं और बहुत दयालु भी हैं.’ हिंदी में बोले गए उनके शब्दों ने हर किसी का दिल जीत लिया.

Malaysian PM Anwar Ibrahim meets India's Narendra Modi amid China shift |  The Independent

इसके साथ ही दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने द्वीपक्षीय संबंधों, व्यापार और क्षेत्रीय सहयोग पर भी बात की. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मलेशिया और भारत की साझेदारी को व्यापक रणनीति तक ले जाया जाएगा.

PM Modi Holds Bilateral Talks With Malaysian Counterpart Anwar Ibrahim

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि मलेशिया दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन और हिंद प्रशांत क्षेत्र में भारत का महत्वपूर्ण भागीदार है.

Will integrate India's UPI with Malaysia's PayNet': PM Modi on signing MoUs  with Malaysia's PM Anwar – Firstpost

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आतंकवादी और उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर हमारे विचार एक जैसे हैं.

मंगलवार (20 अगस्त) को हैदराबाद हाउस में एक संयुक्त प्रेस कॅान्फ्रेंस हुई. इस दौरान पीएम अनवर बिन इब्राहिम ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नमस्कार.'

बता दें कि मलेशियाई पीएम दातो सेरी तीन दिन के लिए भारत दौरे पर हैं. 19 अगस्त, सोमवार को अनवर बिन इब्राहिम दिल्ली पहुंचे थे, जहां पीएम मोदी ने गले लगाकर उनका स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- ‘ट्रंप खुद हारे हुए हैं…’, कमला हैरिस को कमान सौंपने के बाद बाइडेन ने लगाई ट्रंप को लताड़

Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This