Iran: तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या ईरान के लिए सबसे बड़ी बेइज्जती साबित हुई है. हानिया की मौत यह दर्शाता है कि ईरान इजराइल से अपने एक मेहमान को सुरक्षित नहीं रख पाया. इस मामले को लेकर ईरान भड़क गया है और अब एक्शन मोड में आ गया है. ईरान ने सुरक्षा चूक के जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इसकी जानकारी जांच से जुड़े अधिकारियों ने दी है. दावा किया गया कि तेहरान में आईआरजीसी द्वारा संचालित गेस्ट हाउस में वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों, सैन्य अधिकारियों और भवन के कर्मचारियों को कस्टडी में लिया गया है. इसी गेस्ट हाउस में हमास चीफ हानिया की हत्या हुई थी. अभी तक दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अभी भी जांच हो रही है.
आईआरजीसी को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी
इस्माइल हानिया के हत्या मामले की जांच का इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) के हाथ् में सौंपा गया है. माना जा रहा है कि तेहरान में हानिया की हत्या होने से, ईरान के सुरक्षा तंत्र को बड़ा झटका लगा है. वहीं इस घटना से ईरान की सुरक्षा एजेंसियों की कमजोरियां भी सामने आई हैं. दावा ये भी किया जा रहा है कि देश में विदेशी खुफिया पैठ भी जमी हुई है.
तेहरान में हानिया की हत्या इजराइल का संदेश
विशेषज्ञों का कहना है कि ये हत्या हमला और उसके सहयोगी संगठनों के लिए एक संकेत भी था. यहूदी देश ये बताना चाहता था कि ईरान भी इजराइल की पहुंच से दूर नहीं है. हालांकि, अभी तक हानिया की हत्या की जिम्मेदारी इजराइल ने नहीं ली है. अमेरिकी अधिकारियों ने भी बताया कि वो इस पूरे मामले में शामिल नहीं है. लेकिन, ईरान और हमास ये दावा कर रहा है कि हमला इजराइल ने ही किया है.
हत्या के बाद ईरानी सरकार का एक्शन
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हानिया की हत्या के तुरंत बाद, ईरान के अधिकारियों ने उस गेस्ट हाउस में छापेमारी की, जिसे आईआरजीसी संचालित करता है. इसके साथ ही गेस्ट हाउस में काम कर रहे कई कर्मचारियों को अरेस्ट किया गया और उनके सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान सील कर दिए गए.
ये भी पढ़ें :- सोमालिया के समुद्र तट पर क्यों अचानक बरसने लगी गोलियां, 32 की हुई मौत; जानिए क्या रही वजह