Mark Zuckerberg vs Donald Trump : अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पर 2020 के चुनाव में साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि यदि अमेरिका में होने वाले आगामी राष्ट्रपति चुनाव में मार्क जुकरबर्ग ने कोई गड़बड़ी की तो उन्हें उम्रकैद हो सकती है.
डोनाल्ड ट्रंप की यह चेतावनी उनकी आगामी पुस्तक ‘सेव अमेरिका’ से आई है, जो आने वाले 3 सितंबर को बाजार में आने वाली है. इस पुस्तक में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने मार्क जुकरबर्ग पर 2020 के चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया.
ट्रंप ने चुनावी नतीजों पर जाहिर की नाराजगी
इस पुस्तक में 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप ने जुकरबर्ग के साथ एक बैठक का जिक्र किया है. इसके साथ ही उन्होंने 2020 के चुनावी नतीजों पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि मेटा के सीईओ या कोई और 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में अवैध गतिविधियों में शामिल होता है तो उसे आजीवन कारावास हो सकता है.
बाइडेन ने सूचना को सेंसर करने का बनाया दबाव
बता दें कि हाल ही में मार्क जुकरबर्ग ने स्वीकार किया था कि उन्होंने बाइडेन-हैरिस प्रशासन के अनुरोध पर कुछ सूचना को सेंसर किया था. उनका कहना है कि बाइडेन प्रशासन ने COVID-19 से संबंधित कुछ सामग्री को फेसबुक पर सेंसर करने के लिए दबाव डाला था. जिसके बाद ही ट्रंप ने मार्क जुकरबर्ग पर 2020 के चुनाव में उनके खिलाफ साजिश का अरोप लगाया है.
क्या है जुकरबर्ग और ट्रंप के बीच विवाद?
डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि मेटा के सीईओ और उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने 2020 के चुनाव में 420 मिलियन डॉलर दान किए थे. वहीं, ट्रंप की धमकी के बाद जुकरबर्ग ने भी स्पष्ट किया है कि 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वह किसी का समर्थन नहीं करेंगे और न ही किसी पार्टी को कोई सहायता प्रदान करेंगे. फिलहाल, एलन मस्क ट्रंप की टीम में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जबकि उन्होंने चुनाव से दूर रहने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढें:- फरहतुल्लाह गौरी ने दी भारत में हमले की धमकी, अक्षरधाम मंदिर समेत कई आंतकी हमलों को दे चुका है अंजाम