गांव के लड़कों से शादी करो और इनाम पाओ! इस देश की सरकार ने दिया अनोखा ऑफर

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

population crisis in japan: जापान की सरकार ने एक ऐसा फरमान जारी किया है, जिससे पूरे देश में बड़ी बहस खड़ी हो गई है. जापान की सरकार ने अविवाहित युवतियों को ऑफर दिया है कि अगर वह गांव के किसी लड़के से शादी करती हैं तो उनको 6 लाख येन (3,52,758 रुपये) की प्रोत्‍साहन राशि दी जाएगी. जापान की सरकार ने यह फैसला अंसतुलित क्षेत्रीय विकास के मद्देनजर लिया है. हालांकि, इस फैसले के बाद पूरे देश में विवाद खड़ा हो गया है. कई जगहों पर इसका विरोध देखने को मिल रहा है.

दरअसल, जापान में जनसंख्या को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पता चलता है कि पिछले साल तकरीबन 68 हजार लोग टोक्‍यो में शिफ्ट हुए. जो लोग शिफ्ट हुए हैं, उनमें आधा से अधिक महिलाएं ही हैं. इसी बैलेंस को मेंटेन करने के लिए जापान ने यह फैसला लिया है. हालांकि, स्थानीय मीडिया के अनुसार वहां के लोग इस फैसले को पसंद नहीं कर रहे हैं. इस फैसले की आलोचना होने पर सरकार ने इस प्रपोजल को वापस ले लिया.

जापान सरकार का फरमान

जापान में अधिक से अधिक लोग शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं, जिस कारण से ग्रामीण क्षेत्रों में वर्कफोर्स सिकुड़ रही है. खासकर महिलाएं बड़ी संख्या में अच्छी शिक्षा, रोजगार के चक्कर में ग्रामीण अंचलों को छोड़कर शहरों में शिफ्ट हो रही हैं. अच्छी संख्या में आबादी के पलायन के कारण कई जगहों पर स्‍कूल और अस्‍पताल खाली पड़े हैं. जिस वजह से उनको बंद करना पड़ा है. जिस वजह से सरकार को यह फैसला लेना पड़ा. हालांकि, सरकार ने अपने फैसले को फिर वापस भी ले लिया.

इन बातों का ध्यान रखते हुए सरकार ने यह प्रपोजल दिया था. जिससे शहरों और गावों के बीच जनसंख्या का संतुलन बना रहे. सरकार का उद्देश्य था कि अगर महिलाएं टोक्‍यो छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बसना चाहेंगी तो उनको ये प्रोत्‍साहन राशि दी जाएगी.

क्या था प्लान में

जापान की सरकार द्वारा जारी प्लान में कहा गया कि टोक्यो में कुल 23 नगर पालिकाएं हैं. इन जगहों पर काम करने वाली अविवाहित या सिंगल महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. प्लान के तहत इन लड़कियों को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पसंद के किसी साथी के साथ विवाह करना होगा. विवाह में आने वाले खर्च का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा. जैसे ही यह प्रपोजल सार्वजनिक हुआ, इसका तीखा विरोध देखने को मिला. विरोध देखते हुए सरकार ने इस प्रपोजल को पीछे लिया और ठंडे बस्ते में डाल दिया.

सोशल मीडिया पर हुआ विरोध

इस प्लान के सार्वजिक होने के बाद लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. इसके साथ लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि पिछड़े ग्रामीण इलाकों को लड़कियां इसलिए छोड़कर टोक्‍यो जा रही हैं क्‍योंकि उनको वहां बेहतर जीवन की आस होती है. अब सरकार चाहती है कि वो वापस लौट जाएं. ये तो एकदम बेतुकी बात है.

More Articles Like This

Exit mobile version