Maryam Nawaz Handshake: पाकिस्तान में हर रोज किसी न किसी मामले को लेकर बवाल होता रहा है. वहीं, इस बार का ताजा मामला एक हैंडशेक को लेकर है, जिसने पाकिस्तान मे बड़ा हंगामा मचाया हुआ है. ये हैंडशेक मरियम नवाज और यूएई के राष्ट्रपति के बीच. मरियम के यूएई के राष्ट्रपति के साथ एयरपोर्ट पर हाथ मिलाते ही पाकिस्तान में तूफान आ गया. देखते ही देखते यह बवाल इतना बढ़ गया कि इसे गैर इस्लामी बताकर मरियम पर अब फतवे की मांग होने लगी है.
फतवा जारी करने की लोग कर रहे मांग
दरअसल, मरियम नवाज ने पाकिस्तान में शिकार करने के लिए पहुंचे यूएई के राष्ट्रपति जायद का स्वागत करने गई थी. इस दौरान उनके साथ शहबाज शरीफ भी थे. इस वक्त मरियम नवाज यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से जिस तरीके से हाथ मिलाया उसे पाकिस्तानी में गैर इस्लामी करार दे दिया गया. उनके हाथ मिलाने को लेकर तमाम विपक्षी दल के नेता भड़क गए और उनके इस अंदाज के खिलाफ फतवा जारी करने की मांग कर रहे हैं.
CM Punjab Maryam Nawaz’s handshake with the President of UAE, Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, has sparked mixed reactions among the public.#Pakistan #MaryamNawaz #Islamabad #Dubai #UAE #RahimYarKhan #ShehbazSharif #NawazSharif pic.twitter.com/CpR1vm8gOJ
— All About Pakistan (@Aboutpakistan90) January 6, 2025
शहबाज शरीफ के मौजूदगी पर भी किए जा रहे कटाक्ष
वहीं, सोशल मीडिया पर मरियम नवाज की मुलाकात के दौरान हाथ मिलाने की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. उनके इस अंदाज से आवाम से लेकर नेता तक नाराज है. वहीं, धर्मगुरु नासिर मदनी ने मरियम नवाज को लेकर टिप्पणी भी की है. साथ ही इस कट्टरपंथी मौलाना ने पाकिस्तान के सभी उलेमाओं से अपील कर दी कि इसके खिलाफ आवाज उठाए. वहीं, इस तस्वीर में शहबाज शरीफ के मौजूद होने पर भी कटाक्ष किया जा रहा है.
यूजर्स ने किए कई कमेंट
वहीं, इस मामले के बीच मरियम के समर्थकों ने इमरान खान की पुरानी तस्वीर शेयर करना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि इमरान का भी गैर महिला से हाथ मिलाना गलत है. इस दौरान सोशल मीडिया पोस्ट नादिया मुखतार नाम की एक महिला यूजर ने लिखा कि मरियम नवाज ने यूएई के राष्ट्रपति का हाथ दोनों हाथों से पकड़ा था और उनको जाने ही नहीं दे रही थी. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि मरियम नवाज को देश के सम्मान और अपनी इज्जत की कोई कद्र ही नहीं है.
इसे भी पढें:-भगत सिंह को आतंकी कहने पर पाकिस्तान में भड़का विवाद, पूर्व सैन्य अधिकारी को भेजा गया 50 करोड़ का नोटिस