मसूद पेजेशकियान होंगे ईरान के नए राष्ट्रपति, कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को मिली करारी हार

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran President Election Results 2024: ईरान में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मसूद पेजेशकियान को शानदार जीत मिली है. वहीं, कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को बुरी हार मिली है. पेजेशकियान और जलीली के बीच शुक्रवार को सीधा मुकाबला था. इस मुकाबले में पेजेशकियान को 16,384,403 वोट मिले. जबकि सईद जलीली 13,538,179 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे.

स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं पेजेशकियान

दरअसल, ईरान में इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत के बाद राष्ट्रपति चुनाव कराए गए हैं. इस चुनाव में कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को सुधारवादी नेता मसूद पेजेशकियान ने करारी शिकस्त दी है. पेजेशकियान देश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं और वह पेशे से हार्ट सर्जन भी हैं. इनकी छवि एक ऐसे नेता के तौर पर होती है, जो सुधारों में यकीन रखते हैं. वह पश्चिमी मुल्कों के साथ संबंधों को सुधारने पर भी यकीन रखने वाले नेता हैं.

ज्ञात हो कि इससे पहले ईरान में 28 जून को पहले राउंड की वोटिंग हुई थी लेकिन उस राउंड में किसी भी उम्मीदवार को 50 फीसदी से ज्यादा वोट नहीं मिले. जिससे कोई भी उम्मीदवार सरकार नहीं बना पाया. पहले दौर के मतदान में पेजेशकियान को करीब 42 फीसदी जबकि जलीली को 39 फीसदी वोट मिले थे. वहीं, शुक्रवार को टॉप के दो उम्मीदवारों के बीच फिर फाइनल मुकाबला कराया गया. इस फाइनल और निर्णायक मुकाबले में कट्टरपंथी जलीली भारी मार्जिंग से चुनाव हार गए..

वहीं, सुधारवादी नेता पेजेशकियान ने शानदार जीत हासिल की है. बताते चलें कि ईरान में पेजेशकियान की पहचान सुधारवादी नेता के तौर पर है जबकि सईद जलीली को ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामनेई का करीबी माना जाता है. मसूद पेजेशकियान के जीत के बाद उनके समर्थकों ने तेहरान और अन्य शहरों में सड़कों पर उतरकर जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

28 लाख वोटों से मसूद पेजेशकियान ने जीता चुनाव

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, ईरान के चुनाव अधिकारियों के जरिए की गई वोटों की गिनती के बाद पेजेशकियान को 1.63 करोड़ वोट मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को 1.35 करोड़ वोट मिले हैं. पेजेशकियान ने जलीली को 28 लाख वोटों के अंतर से हराया है. पेजेशकियान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं और वह पेशे से हार्ट सर्जन भी हैं. उनके गिनती देश के उन नेताओं में होती है, जो राजनीतिक गलियारों में काफी लंबे अरसे से मौजूद रहे हैं.

Latest News

Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस

अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश मंडी से सांसद कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले में...

More Articles Like This