Pakistna News: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार यहां के सिक्योरिटी कंपाउंड में एक के बाद एक कई आत्मघाती हमले हुए. इस आत्मघाती हमले में 6 लोगों के मौत की जानकारी सामने आई है. इस घटना में 14 से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है. इस हमले को अंजाम देने वाले सभी दहशतगर्दों को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया. इसके बाद सिक्योरिटी फोर्स इस बात की जानकारी सामने लाने की कोशिश कर रही है आखिर इस हमले को किस तरह अंजाम दिया गया.
जानकारी के अनुसार डेरा इस्माइल खान में हुए इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में आतंकी संगठन घोषित किए जा चुके चहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (TJP) ने ली है. बता दें कि ये आत्मघाती हमला इस्माइल खान जिले के द्राबन इलाके के एक सिक्योरिटी कंपाउंट में हुआ है. इस हमले में पुलिस स्टेशन के 6 सुरक्षाकर्मी के मौत होने की पुष्टी हुई है. वहीं, 14 लोग बुरी तरीके से घायल हैं.
यह भी पढ़े: भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस निकालेगी पद यात्रा, प्रियंका गांधी संभालेंगी UP की कमान!
बताया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. जानकारी के अनुसार शुरुआती विस्फोट सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ. यहां पर विस्फोटकों से भरे एक वाहन को आतंकियों ने उस इलाके में पहुंचा दिया, जहां बड़ी संख्या में सैनिक मौजूद थे. इस आत्मघाती हमले को लेकर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही वास्तविक जनकारी सामने आ सकेगी.