International News: दक्षिण कोरिया से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. दक्षिण कोरिया में एक बैटरी संयंत्र में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि इसमें 20 लोगों की जलने से मौत हो गई है. इस घटना के कारण आस पास के इलाके में हाहाकार मच गया है. इस खबर की जानकारी समाचार एजेंसी योनहाप ने दी है. जानकारी के अनुसार दक्षिण कोरिया में एक लीथियम बैटरी संयंत्र में यह आग लगी थी.
भयानक आग में 20 की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये आग काफी भयानक थी, इस आग की लपटें काफी उपर तक उठते नजर आईं. आग लगने के तुरंत बाद उस पर काबू पाने की कोशिश की जाने लगी. वहीं, रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया. रेस्क्यू के दौरान 20 लोग लापता हो गए थे. बाद में इन सभी का शव बरामद हुआ.
आंतरिक मंत्रालय ने क्या दी जानकारी
आपको बता दें कि इस आगजनी की घटना को लेकर दक्षिण कोरिया के आंतरिक मंत्रालय ने भी जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार आग सुबह लगभग 10:30 बजे के आसपास लगी. घटना राजधानी सियोल के दक्षिण ह्वासोंग में लीथियम की बैटरी फैक्ट्री में हुई है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आग लगने के दौरान 70 लोग फैक्ट्री में मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: इजराइल ने किया हिजबुल्ला के सर्वनाश का ऐलान, तालिबान की एंट्री से भीषण युद्ध की आशंका