Mauritius: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर उनके सम्मान में भारत के अलावा मॉरीशस ने भी अपने देश का ध्वज आधा झुका दिया है. दरअसल, मॉरीशस ने घोषणा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में शनिवार को सूर्यास्त तक सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में उसका राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर निजी क्षेत्र से भी झंडे को आधा झुका कर फहराने का आग्रह किया. इतना ही नही, मॉरीशस के विदेश मंत्री धनंजय रामफुल ने दिल्ली आकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
सभी सरकारी भवनों पर आधा झुका रहेंगा झंडा: मॉरीशस
रिपोर्ट के मुताबिक, मॉरीशस के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि भारत गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन के बाद, आप सभी देशवासियों को सूचित किया जाता है कि उनके अंतिम संस्कार के दिन यानी शनिवार को सूर्यास्त तक सभी सरकारी भवनों पर मॉरीशस का ध्वज आधा झुका रहेगा. विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि निजी क्षेत्र से भी अपील की जाती है कि सभी ध्वज आधे झुके रहें.
आर्थिक सुधारों के लिए याद रहेंगे मनमोहन सिंह
बता दें कि भारत में आर्थिक सुधारों के जनक कहे जाने वाले महान अर्थशास्त्री व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में 26 दिसंबर को निधन हो गया. इसके बाद 28 दिसंबर को नई दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान देश के प्रभानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति मूर्मु समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
मनोमहन सिंह ने देश के वित्त मंत्री के तौर पर भी काम किया था. इसके साथ ही वो दो बार देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके थें. उनके कार्यकाल के दौरानल मॉरीशस समेत कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों में उल्लेखनीय सुधार हुआ था.
इसे भी पढें:-डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग उपलब्ध कराएगा शोक पुस्तिका, जानिए क्या है इसकी खासियत