Mauritius News: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को मॉरीशस के राजनेताओं से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने द्वीपीय राष्ट्र मॉरीशस और भारत के बीच मजबूत संबंध और विशेष साझेदारी को बेहतर करने पर चर्चा की. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मॉरीशस के नेता विपक्ष अरविन बूलेल से मुलाकात के दौरान कहा, इस द्विपक्षीय संबंध की मजबूती के लिए विपक्ष का समर्थन काफी अहमियत रखता है. इसके अलावा, उन्होंने मॉरीशस के पूर्व पीएम और पूर्व उप-प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की.
नेता विपक्ष अरविन बूलेल से की चर्चा
बता दें कि एस. जयशंकर तीसरी बार देश के विदेश मंत्री बनने के बाद पहली बार मंगलवार को दो दिनी दौरे पर मॉरीशस पहुंचे थे. उन्होंने कहा था कि मॉरीशस के साथ हमारा गहरा और मजबूत संबंध है. साथ ही यह मुलाकात मॉरीशस के साथ भारत की अटूट प्रतिबद्धता को साबित करने का अवसर है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को मॉरीशस के नेता विपक्ष अरविन बूलेल के साथ भारत-मॉरीशस के बीच साझेदारी के महत्व और राष्ट्र के लिए इसके लाभ पर चर्चा की. एस. जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया कि द्विपक्षीय संबंध को मजबूत करने के लिए विपक्ष के समर्थन का स्वागत है.
एस जयशंकर ने पॉल बेरेंग से वैश्विक मुद्दों पर की बात
इसके अलावा, विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने मौरिसियन सोशल डेमोक्रेट पार्टी के नेता ज़ेवियर ल्युक डुवस से मुलाकात की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि भारत और मॉरीशस साझेदारी को मजबूत करने के लिए अच्छे विचारों पर चर्चा की गई. इसके अलावा उन्होंने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री पॉल बेरेंगर और नवीन रामगुलाम से भी मुलाकात की. एस. जयशंकर ने कहा, पूर्व पीएम पॉल बेरेंगर से अच्छी मुलाकात और वैश्विक मुद्दों पर बात की.
यह भी पढ़े: NEET-UG पेपर लीक केसः CBI ने पटना एम्स के तीन छात्रों को लिया हिरासत में