Nigeria: अफ्रीकी देश नाइजीरिया में मैनिन्जाइटिस रोग तेजी से पैर पसार रहा है. इसके चपेट में आने से अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है. इस रोग से बड़ी संख्या में बच्चे प्रभावित हैं. इस पर काबू पाने के लिए वहां के स्वास्थ्य अधिकारी लगातार संघर्ष कर रहे हैं. बीमारी से मरने वालों में अधिकतर लोग उत्तरी क्षेत्र के दूरदराज के हिस्सों के थे.
बीते वर्ष सामने आया था पहला मामला
नाइजीरिया रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की ओर से कहा गया है कि बीते वर्ष अक्टूबर में पहली बार बीमारी सामने आई थी. अब आलम यह है कि मैनिन्जाइटिस नाइजीरिया के 36 राज्यों में से 23 तक फैल चुकी है. इस रोग से 74 मौत इस साल दर्ज की गई हैं.
इस वजह से हुई हैं मौतें
एनसीडीसी के प्रवक्ता सानी दत्ती ने बताया कि इस बीमारी से होने वाली अधिकतर मौतें मुख्य रूप से संक्रमित लोगों के समय पर स्वास्थ्य केंद्रों में न पहुंचने या देरी से पहुंचने के वजह से हुई हैं. मौजूदा समय में इस प्रकोप ने अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश को प्रभावित किया है.
स्वास्थ्य सेवाएं खराब
फिलहाल नाइजीरिया में स्वास्थ्य सेवाएं खस्ताहाल हैं. फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की ओर से जारी अमेरिकी सहायता में कटौती के बाद नाइजीरिया में संकट और बढ़ गया है. डोनालड ट्रंप के आदेश का असर नाइजीरिया ही नहीं बल्कि कई अन्य अफ्रीकी देशों पर भी देखने को मिला है.
ये भी पढें :- Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान ने भगवान पशुपतिनाथ के किए दर्शन, लगाए पौधे