Russian Spy Camera in UK: ब्रिटेन में एक परमाणु संयंत्र के पास पानी के अंदर एक जासूसी कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया है. यह कैमरा रूस का बताया जा रहा है. हालांकि रूस की ओर से अब तक इस कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. माना जा रहा है कि पनडुब्बियों की निगरानी के लिए यह कैमरा लगाया गया था. यह कैमरा ऐसे समय में मिला है, जब रूस के खिलाफ ब्रिटेन ने मोर्चा खोल रहा है.
कैमरा मिलने से मचा हलचल
जासूसी के मामले में रूस और उसके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दुनिया में कोई सानी नहीं है. यूक्रेन में युद्ध के बीच जासूसी का जो नया तरीका सामने आया है, उसने पूरे यूरोप में हलचल मचा दी है. ब्रिटेन की अखबार टेलीग्राफ के अनुसार, ब्रिटेन के परमाणु संयत्र के पास एक कैमरा मिला है. यह कैमरा पानी के ऊपर और नीचे लगा था. पहली बार ब्रिटेन में जासूसी का यह नया तरीका देखने को मिला है. पूरे मामले में ब्रिटेन की आर्मी 2 प्वॉइंट की जांच कर रही है. पहला कि, यह कैमरा लगाया कैसे गया और दूसरा यह कि इसे लगाया किसने है?
परमाणु पनडुब्बी की निगरानी
ब्रिटेन के अधिकारियों के अनुसार, रूस के ये जासूसी कैमरे परमाणु पनडु्ब्बी की निगरानी के उद्देश्य लगाए गए थे. उन्होंने कहा कि रूसी अधिकारी ये जानना चाह रहे थे कि ब्रिटेन में परमाणु पनडुब्बी की हलचल किस तरह की है? जंग में परमाणु पनडुब्बी को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ब्रिटेन के वैनगार्ड परमाणु पनडुब्बी को सबसे खतरनाक हथियार माना जाता है. माना जा रहा है कि इसकी ही रेकी के लिए पानी के ऊपर कैमरे लगवाए गए थे.
रूस के खिलाफ ब्रिटेन का खुला मोर्चा
यूक्रेन और रूस युद्ध में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ ब्रिटेन ने मोर्चा खोल रखा है. जब अमेरिका ने यूक्रेन को मदद देने से मना कर दिया, तब ब्रिटेन और फ्रांस ने यूरोपीय यूनियन की बड़ी बैठक की. ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बैठक बुलाई गई थी. बैठक के दौरान राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ सभी ने मिलकर लड़ने का प्रण लिया था. इसके बाद से ही अंटलांटिक और बाल्टिक एरिया में रूस ने मोर्चा खोल दिया. हाल ही में नॉर्वे के पास रूस की एक पनडुब्बी दिखी थी. माना जा रहा है कि रूस की ये पनडुब्बी केबल तारों को काटने का काम करती है. ब्रिटेन के अधिकारियों को डर है कि इसी पनडुब्बी के माध्यम से पानी में निगरानी कैमरे लगाए गए.
ये भी पढ़ें :- चीन जैसे कुछ देश अपनी मुद्राओं का कर सकते हैं अवमूल्यन: Neelkanth Mishra