Mexican Gulf: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले ही उनके कूटनीतिक तूफान ने हड़कंप मचा रखा है. ट्रंप की नजर कनाड़ा, ग्रीनलैंड से लेकर पनामा सिटी तक है. उन्होंने ने हाल में कनाडा के अमेरिका का 51वां राज्य बनने का आफर दे चुके है और अब वो मेक्सिको गल्फ के चक्कर में पड़ें हुए है. दरअसल ट्रंप ने कहा है कि ‘गल्फ ऑफ मेक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ करना उचित है, जिससे कई देशों में खलबली मची हुई है.
बता दें कि मंगलवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में कहा कि ‘‘हम ‘गल्फ ऑफ मेक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ करने जा रहे हैं. ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ कितना अच्छा नाम है ना. यही सही है.’’
रिपब्लिकन पार्टी लाएगी विधेयक
ऐसे में जॉर्जिया से रिपब्लिकन पार्टी की सांसद ने डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अमेरिकी संसद (कांग्रेस) में इस संबंध में एक विधेयक पेश करेंगी. वहीं, कांग्रेस सदस्य मार्जोरी टेलर ग्रीन ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ट्रंप के समर्थन में एक पोस्ट किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शानदार शुरुआत है. मैं शीघ्र ही ‘गल्फ ऑफ मेक्सिको’ का नाम आधिकारिक तौर पर बदलकर उसके सही नाम ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ करने लिए विधेयक पेश करूंगी.
इसे भी पढें:-ऑस्ट्रेलिया में समुद्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल और 3 लापता, पीएम अल्बनीज ने व्यक्त की संवेदना