Mexico Election: मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम (Claudia Sheinbaum) को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बधाई दी है. उन्होंने उनके चुनाव को देश के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, वह दोनों देशों के बीच निरंतर द्विपक्षीय सहयोग की उम्मीद करते हैं. “मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति @क्लौडिया शिनबाम को बधाई! “यह मेक्सिको के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और राष्ट्रपति @लोपेज़ोब्राडोर के शानदार नेतृत्व को भी श्रद्धांजलि है. “निरंतर सहयोग और साझा प्रगति की उम्मीद है.”
Congratulations to @Claudiashein, Mexico's first woman President-elect!
This is a momentous occasion for the people of Mexico and a tribute to the great leadership of President @lopezobrador_ as well.
Looking forward to continued collaboration and shared progress.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 6, 2024
मेक्सिको सिटी की पूर्व मेयर 61 वर्षीय क्लाउडिया शिनबाम ने रविवार के चुनाव में 58% से 60% वोट हासिल किए– जो उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी, व्यवसायी ज़ोचिटल गैल्वेज से लगभग 30% अंक आगे हैं. शीनबाम 1 अक्टूबर को अपने गुरु, निवर्तमान राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर की जगह पदभार ग्रहण करने वाली हैं. उनका चुनाव न केवल एक महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जीत है, बल्कि मेक्सिको में लैंगिक समानता के लिए एक मील का पत्थर भी है, जो पहली बार किसी महिला को देश के सर्वोच्च पद पर बिठाने का प्रतीक है.
यह भी पढ़े: Pakistan: पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ चीन के दौरे पर, बैठक को किया संबोधित