Mexico Election Result: भारत के नतीजों से पहले मैक्सिको में बनी सरकार, शीनबाम ने राष्ट्रपति बन रच दिया इतिहास

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mexico Election Result: लोकसभा चुनाव के शुरुआती रूझानों सामने आने लगे हैं. आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती की जा रही है. सारे देश से लोगों की नजर चुनावी परिणाम पर टिकी है. वहीं, भारत के नतीजों से पहले मेक्सिको ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, मैक्सिकों में पहली बार किसी महिला ने राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त किया है. जलवायु वैज्ञानिक क्लाउडिया शीनबाम ने राष्‍ट्रपति चुनाव में अधिक वोट से जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है.

शीनबाम ने जनता का आभार जताया

मेक्सिको राष्ट्रपति चुनाव में क्लाउडिया शीनबाम ने भारी मत से जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि 61 वर्षीय शीनबाम पहले मेक्सिको सिटी की मेयर रह चुकी हैं. राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद शीनबाम ने जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, ‘मेक्सिको गणतंत्र के इतिहास में मैं पहली महिला राष्ट्रपति बनूंगी. हमने एक विविधता भरे लोकतंत्र में फतह किया है. हमें निष्पक्ष और समृद्ध मेक्सिको बनाने के लिए सद्भावना के साथ चलना होगा.’

वर्तमान राष्ट्रपति का किया धन्यवाद 

बता दें कि क्लाउडिया शीनबाम एक जलवायु साइंटिस्ट और पॉलिसी मैकर हैं. उन्हें अपने जलवायु परिवर्तन पर अपने काम के लिए संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा 2007 में नोबेल पुरस्कार मिला है. शीनबाम ने अपने भाषण के दौरान मौजूदा राष्ट्रपति एन्ड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर का आभार जताया. शीनबाम ने वर्तमान राष्ट्रपति को असाधारण और अद्वितीय व्यक्तित्व वाला बताया.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ी राहत, सिफर केस में हुए बरी

कौन हैं क्लाउडिया शीनबाम

क्लाउडिया शीनबाम एक यहूदी मूल से आती हैं. पहले वे 2000 में मैक्सिको सिटी के पर्यावरण मंत्री और 2018 से 2023 तक शहर के मेयर रही हैं. राष्ट्रपति पद की रेस में दो महिलाएं और एक पुरुष के बीच कांटे की टक्कर थी, जिसमें शीनबाम जनता की पहली पसंद थीं. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव का पद हासिल करके मैक्सिको में इतिहास रच दिया है.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This