Mexico Firing: मेक्सिको में एक बार फिर बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है. इस फायरिंग में आठ लोगों की जान चली गई है. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर-मध्य मेक्सिको में बंदूकधारियों ने सड़क किनारे एक दुकान के पास ग्राहकों और राहगीरों पर गोलियां बरसा दीं. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. गोलीबारी की घटना अपेसियो एल ग्रांडे शहर में हुई है. इस प्रांत में आए दिन गिरोहों के बीच गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं.
एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, इस गोलीबारी में एक स्वास्थ्यकर्मी की भी जान चली गई है. हालांकि, मीडिया ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि स्वास्थ्यकर्मी हमले में मारे गए लोगों में शामिल था या नहीं.
बढ़ी गोलीबारी की घटनाएं
बता दें कि, बीते महीने यानी नवंबर में मेक्सिको के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में एक बार में बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. गोलीबारी की घटना तटीय प्रांत तबास्को में हुई थी. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य घायल हो गए थे. इससे पहले भी नवंबर महीने की शुरुआत में ही मध्य मेक्सिको में एक बार में बंदूकधारियों ने फायरिंग की थी. इस फायरिंग की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 13 अन्य घायल हो गए थे.
अपेसियो एल ग्रांडे शहर में हालात बिगड़े
जानकारी दें कि मेक्सिकों के अपेसियो एल ग्रांडे शहर में हालात बेहद खराब हैं. हालिया वर्षो में बड़े पैमाने पर गोलीबारी की घटनाएं घटित हुई हैं. कहा जाता है कि इस तरह की फायरिंग ड्रग कार्टेल से संबंधित हैं. साल 2018 के बाद से इस क्षेत्र में क्लब, बार और यहां तक की सड़कों पर फायरिंग की कई घटनाएं हुई हैं.
ये भी पढ़ें :- सफलता की पीक पर पहुंचकर Vikrant Massey ने लिया एक्टिंग से संन्यास, बोले- ‘अब घर वापस जाने…’