मैक्सिको के इतिहास में पहली बार महिला बनेगी राष्ट्रपति! इन कैंडिडेट्स के बीच कांटे की टक्क‍र

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mexico Elections: अमेरिका सहित कई देशों में इस साल चुनाव होने हैं. जहां भारत में शनिवार, 1 जून को लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्‍न हो गई और 4 जून को रिजल्‍ट आने हैं, वहीं मैक्सिकों में आज राष्‍ट्रीय चुनाव हो रहा है. इस बार दुनिया की निगाहें मैक्सिको के राष्ट्रपति चुनाव पर टिकी हैं, क्‍योंकि यहां ऐतिहासिक परिवर्तन होने वाला है.

मैक्सिको के वोटर्स देश की पहली महिला राष्ट्रपति को चुनने के लिए तैयार हैं. रविवार को मैक्सिकों में चुनावों के लिए मतदान किए जा रहे हैं. इस बार राष्ट्रपति के तीन कैंडिडेट्स में से दो महिलाएं हैं. अगर इस बार राष्ट्रपति की कुर्सी पर कोई महिला बैठती है तो ये उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि वे मैक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी.

खूनी हिंसा से भरा रहा चुनाव

राष्ट्रपति पद की रेस में दो महिलाएं और एक पुरुष हैं. मैक्सिको राष्ट्रपति का चुनाव हिंसा और हत्याओं से भरा रहा है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को एक राजनीतिक रैली में एक कैंडिडेट्स की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद वोटिंग से पहले हुई उम्मीदवारों की हत्याओं की संख्या बढ़कर 37 हो गई है. स्टेट प्रॉसिक्यूटर ऑफिस के अनुसार, इजुकर डी माटामोरोस से चुनाव लड़ रहे प्रत्‍याशी जॉर्ज ह्यूर्टा कैबरेरा को एक हमले में गोली मार दी गई है. कैबरेरा की मौत के बाद ये इलेक्‍शन देश में सबसे ज्यादा हत्याओं वाला चुनाव बन गया है. साल 2021 के चुनाव में 36 कैंडिडेट्स का मर्डर किया गया था.

जानें कौन हैं दो महिला उम्मीदवार

क्लाउडिया शीनबाम

61 वर्षीय क्लाउडिया शीनबाम मोरेना पार्टी की सदस्य हैं और एक जलवायु साइंटिस्ट और पॉलिसी मैकर हैं. उन्हें अपने जलवायु परिवर्तन पर अपने काम के लिए संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा 2007 में नोबेल पुरस्कार मिला है. शीनबाम को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे पसंदीदा कैंडिडेट्स समझा जा रहा है. पहले वे 2000 में मैक्सिको सिटी के पर्यावरण मंत्री और 2018 से 2023 तक शहर के मेयर रही हैं. वे एक यहूदी मूल से आती हैं, अगर शीनबाम जीतती है तो वह पहली यहूदी विरासत वाली मैक्सिकों की महिला राष्ट्रपति बन जाएगी.

ज़ोचिटल गैल्वेज़ रुइज़

राष्‍ट्रपति के चुनाव में जोचिटल गैल्‍वेज भी मैदान में हैं. उनका टक्‍कर शीनबाम से हैं. जोचिटल गैल्वेज़ सांसद, एक मुखर पूर्व सीनेटर और कारोबारी हैं. ज़ोचिटल 2000 के दशक में मैक्सिकन राजनीति पर हावी रहने वाली पार्टियों के गठबंधन का सा‍थ है. गैल्‍वेज एक गरीब परिवार से आती है. उन्‍होंने साल 2015 और 2018 के बीच मैक्सिको सिटी के जिले मिगुएल हिडाल्गो की मेयर थी. साल 2018 में सदन में पहुंचने के बाद उन्होंने स्थानीय कानून एजेंसियों को मजबूत करने पर जोर दिया है. बता दें कि राष्ट्रपति पद के रेस में तीसरे प्रत्याशी जॉर्ज अल्वारेज मेनेज हैं, लेकिन उन्‍हें ज्‍यादा समर्थन नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा, इजरायल से जंग में टूट चुकी है हमास की कमर

 

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This