Mexico: क्वेरेटारो के बार में अंधाधुंध फायरिंग, 10 लोगों की मौत, कई घायल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mexico Shooting: मेक्सिकों से एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है. यहां क्वेरेटारो के एक बार में हुई गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए है. स्थानीय खबरों के अनुसार, कुछ हथियारबंद बदमाश बार में घुसे और वहां बैठे लोगों और स्टाफ को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना की जांच की जा रही है.

शहर में पिछले कुछ दिनों से हिंसा का माहौल

जानकारी के अनुसार, शहर में पिछले कुछ दिनों से हिंसा का माहौल बना हुआ है. आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है. कल ही एक सीफूड रेस्‍टोरेंट में तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, बार लॉस कैंटारिटोस में कुछ हथियारबंद हमलावार ने हमला कर दिया. लोगों को निशाना बनाते हुए हमलावरो ने 10 लोगों की हत्या दी.

कैसे हुआ हमला?

पुलिस अधिकारी इस घटना की जांच में लगी हुई है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 9 नवंबर की देर रात कम से कम 4 हथियारबंद लोगों के एक ग्रुप बार में घुसा और फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कम से कम 10 लोग की जान चली गई. वहीं इस हमले में नौ अन्य घायल हो गए हैं. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी की और आगे की जांच में लग गई है.

इलाके की बढ़ाई सुरक्षा

इस घटना के बाद आने वाले घंटों में इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई. पुलिस इलाके को सुरक्षित कर संदिग्धों को पकड़ने में लगी है. साथ ही घटना की जांच कर रही है. पुलिस के रेड के बाद स्थानीय परिवहन और व्यापार प्रभावित होने की संभावना है. अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि हथियारबंद लोगों ने फायरिंग क्यों की, लेकिन बीते दिनों से क्षेत्र में बढ़ी हिंसा को भी इस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- आंध्र प्रदेश में समुद्री विमान से उड़ान भरेंगे पर्यटक, इन आध्यात्मिक केंद्रों में मिलेगी सेवा

 

Latest News

Ballia: विधायक खेल कुंभ के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिताएं, नौकायन में दस नाविकों ने मारी बाजी

Ballia: विधायक खेल कुंभ के तहत सोमवार को विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। इस दौरान सनबीम स्कूल में शूटिंग...

More Articles Like This