मेक्सिको में पहली बार कोई महिला बन सकती है राष्ट्रपति, चुनाव के बाद इस नाम की चर्चा तेज

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mexico Presidential Election: मेक्सिको में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर काफी चर्चा है. लोगों में इस चुनाव को लेकर इस बार काफी दिलचस्पी दिख रही है. रविवार को मेक्सिको में दो महिलाओं के बीच राष्ट्रपति का चुनाव हुआ. मेक्सिको के लिए ये ऐतिहासिक क्षण है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पहली बार महिलाएं राष्ट्रपति चुनाव में खड़ी हुई हैं.

मेक्सिको में राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी मोरेना पार्टी से क्लाउडिया शिनबाम और रूढ़िवादी पीएएन पार्टी से जोचिटल गाल्वेज चुनाव मैदान में हैं. आपको जान लेना चाहिए कि जोचिटल गाल्वेज विपक्षी दलों के गठबंधन का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वहीं, राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीसरे कैंडिडेट जॉर्ज अल्वारेज मायनेज हैं. ये इस चुनाव में सबसे युवा उम्मीवार हैं.

चुनाव के बीच हिंसा की भी खबर

रविवार को मेक्सिको में हुए मतदान के दौरान देश के कई इलाकों में हिंसा देखने को मिली है. विदेशी मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार पश्चिमी राज्य मिकोआकैन के कुइत्जियो शहर में काउंसिल के एक उम्मीदवार को गोली मारे जाने के बावजूद लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकले. आपको बता दें कि रविवार को मतदान शुरु होने से 02 घंटे पहले ही बाइक सवार बदमाशों ने उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

मेक्सिको में अपराध का बोलबाला

अगर पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को देखें तो मेक्सिको के कई इलाकों में अपराध का बोलबाला है. मेक्सिकी सिटी की पूर्व मेयर क्लाउडिया शिनबाम ने जब चुनाव में जीत हासिल की थी, उसके बाद भी उनका रूतबा कुछ खास नहीं रहा. इनके शासन काल में मेक्सिको में अपराध का बोलबाला देखने को मिला है.

वहीं, पूर्व सांसद और मुख्य विपक्षी उम्मीदवार जोचिटल गाल्वेज मेक्सिको में सुरक्षा के मुद्दे को लेकर जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की है. उन्होंने इस दौरान लोगों से वादा भी किया कि देश में बढ़ रहे संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मेक्सिको में संगठित अपराध का बोलबाला है.

देश का सबसे बड़ा चुनाव

गौरतल है कि मेक्सिको में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के लिए कुल 100 से ज्यादा मतदाता रजिस्टर थे. देश में ये चुनाव अब तक का सबसे बड़ा चुनाव है. इस चुनाव में हिंसा भी हुई है. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पद के प्रमुख उम्मीदवार में दो महिलाओं के बीच कांटे की टक्कर है. ये पहला मौका है जब देश की कमान किसी महिला राष्ट्रपति के हाथों में होने वाली है.

यह भी पढ़ें: China Taiwan Conflict: चीन के रक्षा मंत्री की चेतावनी, ताइवान को अलग करने वालों को टुकड़ों में कुचल देंगे…

More Articles Like This

Exit mobile version