Mexico Shocker: मेक्सिको के अकापुल्को शहर में एक हादसा हो गया. अकापुल्को शहर में सोमवार की शाम एक मेले का आयोजन किया गया था तभी मेले में ही एक केबल टावर धड़ाम से जमीन पर गिर गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, इस हादसे में दो लोग घायल भी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गनीमत रही की इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
अकापुल्को शहर में मेले के दौरान हुए इस हादसे का वीडियों भी सामने आया है. प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारी केबल कार टावर गिर पड़ा. वहीं, इसके गिरने की वजह से आसपास के स्टॉल्स को भी नुकसान हुआ है.
JUST IN: Cable car tower collapses at fair in Acapulco, Mexico. Multiple injuries pic.twitter.com/hJvNtoFAFI
— BNO News Live (@BNODesk) December 24, 2024
लोगों से शांत रहने की अपील
हालांकि यह हादसा कैसे हुआ अभी इसें बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, इस हादसे के बाद मेला आयोजकों और स्थानीय प्रशासन को अब सुरक्षा मानकों पर सवालों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांत रहने की अपील की और आश्वासन दिया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.
इसे भी पढें:-फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर में सुरक्षा की बनाई योजना तो भड़का चीन, कहा- मिसाइलों की तैनाती…