Microsoft Server Down: शुक्रवार दोपहर माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में अचानक दिक्कत आ गई. इसके कारण पूरी दुनिया में कई प्रकार की तकनीकी संकट का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. भारत के साथ दुनिया के कई देशों में हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. सबसे ज्यादा परेशानी विमानों के उड़ान भरने में आ रही है.
माइक्रोसॉफ्ट में तकनीकी समस्या होने के बाद ऐसा लग रहा है कि पूरी दुनिया ही रूक गई है. कई देशों में तो बैंकिंग सेवाएं भी प्रभावित हो गई है. बताया जा रहा है कि सर्वर में गड़बड़ी की समस्या सबसे पहले अमेरिका के फ्रंटियर एयरलाइंस के साथ हुई और धीरे-धीरे ये पूरी दुनिया में फैलती गई.
Akasa Air tweets, “Due to infrastructure issues with our service provider, some of our online services, including booking, check-in and manage booking services will be temporarily unavailable. Currently we are following manual check-in and boarding processes at the airports and… pic.twitter.com/RtUsOf0sYO
— ANI (@ANI) July 19, 2024
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी साइबर सिक्योरिटी फर्म क्लाउड स्ट्राइक ने अपनी गलती मानी है. जिसके अनुसार क्लाउड स्ट्राइक को एक एंटी वायरस अपडेट करना था, जो कंपनी समय पर नहीं कर पाई जिसकी वजह से दुनियाभर को इस आईटी संकट का सामना करना पड़ा है.
Vistara tweets, “We are experiencing technical challenges across various aspects of our operations due to a global outage at our service provider’s end. We are working with them to resolve the issue as quickly as possible…” pic.twitter.com/EU69m1YPvO
— ANI (@ANI) July 19, 2024
सामने आया माइक्रोसॉफ्ट का बयान
दुनिया में आए इस तकनीकी संकट के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपना पहला बयान जारी किया है. अपने बयान में कंपनी ने कहा कि हमारे स्पेशलिस्ट जल्द से जल्द समस्या को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, और अधिक अपडेट जल्द देंगे.
उड़ान सेवा प्रभावित
सर्वर में आई परेशानी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने भी बयान जारी किया है. दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि ग्लोबल IT संकट के कारण हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है, यात्रियों को होने वाली असुविधा दूर की जाने कोशिश कर रहे हैं.
इन सेवाओं पर पड़ा सीधा असर
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आए गड़बड़ी के कारण सिडनी, नीदरलैंड्स, दुबई, बर्लिन में हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इन देशों के तमाम शहरों के एयरपोर्ट्स पर सैकड़ों यात्री हैं, जिनको अपनी उड़ान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. इस आईटी संकट की वजह से टिकट बुकिंग और चेकिंग नहीं हो पा रही है.
Vistara tweets, “We are experiencing technical challenges across various aspects of our operations due to a global outage at our service provider’s end. We are working with them to resolve the issue as quickly as possible…” pic.twitter.com/EU69m1YPvO
— ANI (@ANI) July 19, 2024
ब्रिटेन के टीवी चैनल का टेलिकास्ट बंद
जानकारी दें कि ब्रिटेन में स्काई न्यूज का लाइव प्रसारण भी अचानक बंद हो गया है. इसी के साथ लंदन के स्टॉक एक्सचेंज, इजरायल के सेंट्रल बैंक पर भी असर पड़ा है. सर्वर में गड़बड़ी के कारण ब्रिटिश रेलवे और यूके की रेल सेवाओं पर भी असर हुआ है. अगर भारत को लेकर बात करें तो दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत तमाम शहरों में हवाई यातायात प्रभावित हुई हैं. हैदराबाद और दिल्ली में तो यात्रियों को पेन से लिखकर बोर्डिंग पास जारी किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन, दुनिया के कई एयरपोर्ट पर सेवाएं ठप; विमान नही भर पा रहे उड़ान