Hamas mourns Raisi: ईरानी राष्ट्रपति के निधन पर हमास ने जताया दुख, कहा- “रईसी ने इजरायल के खिलाफ हमारे लोगों का किया समर्थन”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hamas mourns Raisi: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है. हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य लोगों के शव दुर्घटनास्थल से मिलने की भी पुष्टि हो चुकी है. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी 63 वर्ष के थे. ईरानी राष्ट्रपति के निधन पर हमास ने शोक व्यक्त किया है. हमास ने कहा, इन नेताओं ने इजरायल के खिलाफ हमारे लोगों का समर्थन किया.

इन नेताओं ने किया हमाला समर्थन’

शोक व्यक्त करते हुए हमास ने कहा, ‘इन नेताओं ने इजरायल के खिलाफ हमारे लोगों का समर्थन किया, फलस्तीनी  को समर्थन प्रदान किया और अल-अक्सा की लड़ाई के दौरान गाजा पट्टी में हमारे लोगों के लिए एकजुटता और समर्थन दिया. हमास ने आगे कहा, उन्होंने हमारे फलस्तीनी लोगों के खिलाफ इजरायली आक्रमण को रोकने के लिए महत्वपूर्ण राजनीतिक और कूटनीतिक प्रयास भी किए.’

यह भी पढ़े: 5 हजार लोगों को दिलाई फांसी, इजराइल पर हमला.. जानें कौन थे इब्राहिम रईसी

Latest News

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में TTP के हमले में 5 लोगों की मौत, संगठन ने US-भारत को लेकर कही बड़ी बात

Pakistan: पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े आतंकवादियों ने एक बड़ा...

More Articles Like This

Exit mobile version