Hamas New Chief: कौन है याह्या सिनवार? जिसे बनाया गया आतंकी संगठन हमास का नया चीफ, जानिए

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hamas New Chief Yahya Sinwar: ईरान में इस्माइल हानिया की हत्या के बाद हमास ने अपने नए पॉलिटिकल चीफ की नियुक्ति कर ली है. फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने याह्या सिनवार को नया चीफ बनाया है. यह जानकारी हमास ने दी है. हमास ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि उसने सिनवार को अपने राजनीतिक ब्यूरो का नया प्रमुख नियुक्त किया है.

इजराइल हमले का मास्टरमाइंड है सिनवार

बता दें कि याह्या सिनवार इस्माइल हनिया की जगह पर नियुक्त किए गए हैं. पिछले साल सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर हमास की तरफ से किए गए हमले के बाद से सिनवार सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आया है. सिनवार को ही इजराइल पर किए गए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है.

इजराइल पर किया था सबसे घातक आतंकी हमला

हमास के नेतृत्व वाले आतंकी हमलों में सिनेवार का बड़ा हाथ रहा है. सिनवार के नेतृत्व में इजराइल पर किया गया हमला इजराइल के इतिहास में सबसे घातक आतंकी हमला था. इस हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए थे और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था. इस हमले के बाद इजराइल ने गाजा पर सैन्य अभियान शुरू किया था और एक के बाद एक लगातार हमले करता आ रहा है.

कौन है सिनवार ?

याह्या सिनवार का जन्म 1962 में मिस्र शासित गाजा में खान यूनिस शरणार्थी शिविर में हुआ था. सिनवार ने गाजा के इस्लामिक विश्वविद्यालय से अरबी अध्ययन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. सिनवार के परिवार को 1948 के अरब-इजराइल जंग के दौरान अल-मजदल असकलान, जिसे अब अश्कलोन के रूप में जाना जाता है, से निष्कासित कर दिया गया था. सिनवार हमास के सुरक्षा तंत्र के सह संस्थापकों में से एक है. जिसे सितंबर 2015 में संयुक्त राज्य सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया था.

More Articles Like This

Exit mobile version