Middle East War: हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से मिडिल ईस्ट में एक बार फिर जंग छिड़ गया है. इजराइल इस समय चारों तरफ से घिर गया है और उसे कई मोर्चों पर एक साथ संघर्ष का सामना कर रहा है. इस संघर्ष के बीच हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान से इजरायल की ओर लगभग 50 रॉकेट दागे हैं. ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह ने कहा कि उत्तरी इजरायल में बेत हिलेल पर उसका हमला लेबनान में कफार केला और डेर सिरियाने पर इजराइली हमलों का जवाब था.
जानकारी के मुताबिक, ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने रविवार को इजराइल पर हवाई हमला कर दिया है. हिजबुल्लाह ने यह हमला नॉर्थ इजराइल में किया. आतंकी संगठन ने इजराइल पर एक के बाद एक दर्जनों रॉकेट दागे. लेबनान से उसने इजराइल पर एक साथ 50 मिसाइलें दागी. हालांकि, इजराइल के आयरन डोम ने सभी मिसाइलों को नाकाम कर दिया.
हमले से नहीं हुआ कोई नुकसान
दरअसल, दो दिन पहले इजराइल ने लेबनान केफर केला और डेर सिरियाने में हवाई हमला किया था. इस हमले में कई नागरिक घायल हो गए थे, जिसके जवाब में हिजबुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट बरसाए हैं. हालांकि, इस हमले से इजराइल में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
चार दिन पहले इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एयरस्ट्राइक की थी. इस हमले में हिजबुल्लाह कमांडर हज मोहसिन उर्फ फुआद शुकर की मौत हो गई थी. इसके अलावा कुछ सिरियाई नागरिक मारे गए थे. इसके 48 घंटे बाद ही हिजबुल्लाह ने इजराइल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
ईरान और हमास के साथ लेबनान भी जंग में कूदा
बता दें कि ईरान और हमास ने इस्माइल हानिया की हत्या के लिए इजरायल को सीधे तौर पर दोषी ठहराया है. दोनों ने हिजबुल्लाह के साथ मिलकर इजरायल से बदला लेने की कसम खाई है. हानिया की मौत पर इजरायल ने न तो जिम्मेदारी की पुष्टि की है और न ही इनकार किया है.