Mike Johnson: रिपब्लिकन पार्टी के नेता और सांसद माइक जॉनसन को एक बार फिर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर चुने गए है. जॉनसन ने पूनर्निवाचन में महज तीन वोटों से जीत दर्ज की है. दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी के पास सदन में 219 सीट हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 215 सीट हैं. ऐसे में माइक जॉनसन ने तनावपूर्ण गतिरोध में कट्टर-दक्षिणपंथी जीओपी की पकड़ पर काबू पाते हुए पुनर्निर्वाचन में मामूली अंतर से जीत हासिल की.
डोनाल्ड ट्रंप ने जॉनसन को दी बधाई
रिपोर्ट के मुताबिक, लुइसियाना के चौथे ‘कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट’ का प्रतिनिधित्व करने वाले 52 वर्षीय जॉनसन को मतदान के दौरान 218 वोट मिले, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के हकीम जेफ्रीज को 215 वोट मिले. जॉनसन को दोबारा स्पीकर चुने जाने पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें बधाई दी.
हमारे इतिहास का यह एक महत्वपूर्ण समय: जॉनसन
ट्रंप ने कहा कि कांग्रेस में अभूतपूर्व विश्वासमत प्राप्त करने के लिए स्पीकर माइक जॉनसन को बधाई. ये एक बेहतरीन स्पीकर होंगे, जिससे हमारे देश को लाभ होगा. वहीं, जॉनसन ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है. हमारे इतिहास का यह एक महत्वपूर्ण समय है. इसके तुरंत बाद उन्होंने 119वीं कांग्रेस के सदस्यों को शपथ दिलाई.
कौन है माइक जॉनसन?
बता दें कि माइक जॉनसन अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 56वें अध्यक्ष और कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्य हैं, जिन्होंने शुक्रवार को 218 वोटों के साथ फिर से चुनाव जीता. हालांकि इस दौरान दो रिपब्लिकन विरोधियों ने घंटों की बातचीत के बाद अपना वोट उनके पक्ष में कर दिया.
2017 से सदन में कार्यरत
माइक जॉनसन लुइसियाना के चौथे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो अपने रूढ़िवादी मूल्यों के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि वो 2017 से सदन में पद पर हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर तब ध्यान आकर्षित किया जब वह अपनी ही पार्टी के विरोध पर काबू पाते हुए एक नाटकीय मतदान में सदन के अध्यक्ष चुने गए. जॉनसन का चुनाव पिछले स्पीकर केविन मैक्कार्थी को एक ऐतिहासिक कदम के तहत पद से हटाए जाने के बाद हुआ.
इसे भी पढें:-HMPV Virus: चीन में HMPV वायरस का कहर! सफाई में ड्रैगन ने बताया ये सर्दियों में होने वाली बीमारी