अमेरिका ने दुनिया को दिखाई अपनी ताकत, बिना हथियार वाली मिनटमैन-3 परमाणु मिसाइल का किया परीक्षण

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Minuteman III Test Launch: संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका ने एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने अपनी परमाणु ताकत का प्रदर्शन किया है. दरअसल, अमेरिका ने बुधवार को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस में बिना हथियार वाली मिनटमैन III मिसाइल का परीक्षण किया. जिसका मकसद USA के  परमाणु हथियारों की सुरक्षा, विश्वसनीयता और प्रभावशीलता को दिखाना था.

अमेरिका ने किया शक्ति प्रदर्शन 

यह परीक्षण अमेरिकी वायुसेना और वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस की टीम ने साथ में किया, जो अमेरिका के नियमित गतिविधियों का हिस्‍सा है. अमेरिका पहले भी कई बार इस मिसाइल का सफल परीक्षण कर चुका है. दरअसल, मिनटमैन III मिसाइल एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है.

खास बात ये है इस मिसाइल में परीक्षण के दौरान कोई भी हथियार नहीं लगा था. हालांकि लॉन्च के दौरान एक टेलीमीटर्ड जॉइंट टेस्ट असेंबली रीएंट्री व्हीकल लगया था, जिससे मिसाइल की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

इसी बीच अमेरिका के कार्यवाहक वायु सेना सचिव गैरी एशवर्थ ने कहा कि “आज का मिनटमैन III परीक्षण यह दिखाता है कि अमेरिका के परमाणु बल कितने तैयार, सटीक और पेशेवर हैं. सेना के इस परीक्षण के बाद देश के न्यूक्लियर डिटेरेंस मिशन की प्रभावशीलता में विश्वास और ज्यादा बढ़ता है. उन्होंने कहा कि यह परीक्षण  377वें टेस्ट एंड इवैल्यूएशन ग्रुप की देखरेख हुआ था. यह यह अमेरिकी संगठन है, जो ICBM का परीक्षण करता है.

जानें क्या है खूबी 

बता दें कि अमेरिका की LGM-30G Minuteman III मिसाइल दुनिया की सबसे घातक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों (ICBM) में से एक मानी जाती है. यह मिसाइल अत्याधुनिक तकनीक से लैस होने के साथ ही परमाणु हमले की क्षमता रखती है.

मिनटमैन-3 की खासियतें

  •  मारक क्षमता:– 13,000 किलोमीटर तक मार करने वाली यह मिसाइल दुनिया के किसी भी कोने में हमला कर सकती है.
  • परमाणु क्षमता:- इस मिसाइल में तीन W78 या W87 परमाणु वारहेड ले जाने की क्षमता.
  • मॉडर्न टेक्नोलॉजी:- GPS नेविगेशन और ऑनबोर्ड कंप्यूटर सिस्टम से लैस.
  • सुपरसोनिक स्पीड – ध्वनि की गति से 23 गुना तेज़ (Mach 23) उड़ान भरने में सक्षम.
  • मजबूत सुरक्षा प्रणाली – दुश्मन के साइबर हमलों और इलेक्ट्रॉनिक जामिंग से सुरक्षित.

इसे भी पढें:- IND vs BAN: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज बांग्लादेश और भारत की भिड़ंत, जानिए वेदर रिपोर्ट

Latest News

USAID की ‘चुनाव फंडिंग’ मामले में विदेश मंत्रालय का बयान, कहा- बेहद परेशान करने वाली है बात

USAID Funding in India: भारत के विदेश मंत्रालय ने यूएसएआईडी की 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग मामले को लेकर...

More Articles Like This

Exit mobile version