Mobile Phone Banned Here: आज के इस आधुनिक युग में एक मिनट भी अपने फोन से दूर रहना हमारे लिए नामुमकिन सा है. अगर कुछ देर के लिए हमारे हाथ से मोबाइल दूर होता है तो बोरिंग महसूस होने लगता है. हालांकि, दुनिया भर में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां मोबाइल लेकर जाने की सख्त मनाही है. यहां फोन के इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबंध है. आइए जानते हैं वो कौन सी जगहें हैं, जहां पर मोबाइल ले जाने की मनाही है.
सिस्टिन चैपल, इटली
इटली के प्रसिद्ध सिस्टिन चैपल के अंदर आपको अपना मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है. इस शानदार चैपल की छत पर आपको अविश्वसनीय कलाकृतियां देखने को मिलेंगी.
याला नेशनल पार्क, श्रीलंका
जंगल के जानवरों की सुरक्षा के लिए, श्रीलंका के इस प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान ने 2015 में अंदर फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. यह नियम तब लागू किया गया था जब गाइड जानवरों को देखने के लिए फोन का उपयोग कर रहे थे, जो जानवरों के लिए परेशान करने वाला था.
एलियट द्वीप रिसॉर्ट्स, कैरेबियन तट
मोबाइल फोन प्रतिबंध नीति यहां 2012 में पेश की गई थी. सभी समुद्र तटों पर साइनबोर्ड लगाए गए हैं, और पर्यटकों को चेक-इन के दौरान नीतियों के बारे में सूचित किया जाता है.
भारत के तमिलनाडु में मंदिर
दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु ने अपने मंदिरों के अंदर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है. दिसंबर 2022 में, तमिलनाडु सरकार ने “शुद्धता और पवित्रता” बनाए रखने के लिए राज्य भर के मंदिरों में मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया. मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर, गुरुवयूर के श्री कृष्ण मंदिर और श्री वेंकटेश्वर मंदिर के अंदर फोन लेकर जाने पर प्रतिबंध है.
काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी
वाराणसी स्थिर काशी विश्वनाथ मंदिर मेें भी मोबाइल लेना पर सख्त प्रतिबंध है. सिर्फ मोबाइल फोन ही नहीं, बल्कि कैमरा, घड़ियां, बेल्ट और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी अंदर ले जाने की इजाजत नहीं है.